Durga Puja 2025: 5 घंटे में बनाई अद्भुत तस्वीर, पीपल के पत्ते पर मां दुर्गा की कलाकृति

बिहार के आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने अनोखे तरीके से दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने पीपल के पत्ते पर मां दुर्गा की तस्वीर बनाई है. इसके साथ ही उन्होंने इसपर हैप्पी दुर्गा पूजा लिखा है. मधुरेंद्र ने इस पीपल के पत्ते पर जीएसटी बचत उत्सव का संदेश भी दिया है.

Durga Puja 2025
gnttv.com
  • मोतिहारी,
  • 22 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 4:41 PM IST

आज से शारदीय नवरात्र का शुभारंभ हो गया है और पूरा देश मां की भक्ति व आराधना में जुटा है. इसी कड़ी में मोतिहारी के एक भक्त ने मां का अनूठे तरीके से स्वागत किया है. अंतर्राष्ट्रीय लीफ आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने दुर्गा पूजा के अवसर पर बिहार में पीपत के पत्ते पर 'हैप्पी दुर्गा पूजा' लिखकर बड़ा संदेश दिया. इस पीपत के पत्ते पर आर्टिस्ट ने 'जीएसटी बचत उत्सव' संदेश भी दिया. इसपर शेर की सवारी करते मां दुर्गा की बेहद सूक्ष्म और बारीक तस्वीर बनाई है. 

5 घंटे में तैयार की तस्वीर-
पीपल के पत्ते पर इस दिव्य तस्वीर को बनाने में मधुरेंद्र को पांच घंटे का समय लगा है. उन्होंने इस कलाकृति को 3 सेंटीमीटर वाले पीपल के एक हरा पत्ता का प्रयोग किया है. जिसमें भारत के सभी लोगों से स्वदेशी सामानों की खरीदारी करने का संदेश दिया गया हैं.

पीपल के पत्ते पर मां की आकृति-
मधुरेंद्र ने कहा कि हम अपनी पत्ता कला के जरिए विश्व शांति के लिए मां दुर्गा से प्रार्थना कर रहे हैं. भारत गौरव सम्मान से सम्मानित सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने दुनिया भर में एक दर्जन से अधिक अंतरराष्ट्रीय रेत मूर्तिकला चैंपियनशिप और समारोहों में हिस्सा लिया है और देश के लिए कई पुरस्कार जीते हैं. वह हमेशा सैंड आर्ट से एचआईवी/एड्स, कोविड-19, ग्लोबल वार्मिंग, आतंकवाद, प्लास्टिक प्रदूषण और पर्यावरण से संबंधित जरूरी सामाजिक मुद्दों पर जागरूकता फैलाने की कोशिश करते रहते हैं.

पीएम मोदी की भी बनाई थी तस्वीर-
इससे पहले हाल ही में 17 सितंबर को मधुरेंद्र कुमार ने बिहार के धरती से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर बनाकर उनको जन्मदिन की बधाई दी थी. इसके अलावा नेपाल में अंतरिम प्रथम महिला प्रधानमंत्री सुशीला कार्की की तस्वीर पत्ता पर बनाकर बधाई देते शांति का संदेश दिया था.

(सचिन पांडेय की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें:

 

Read more!

RECOMMENDED