Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर निर्माण अंतिम चरण में

मंदिर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चार किलोमीटर लंबी बाउंड्री वॉल के पास 25 वॉच टावर बनाए जा रहे हैं. साथ ही, पुलिस गुमटी को नए स्थान पर स्थानांतरित करने की तैयारी चल रही है.

Ram Temple
gnttv.com
  • अयोध्या,
  • 09 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 7:32 AM IST

भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य अब अंतिम चरण में पहुंच चुका है. मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्र में तीव्र गति से कार्य चल रहा है, ताकि मंदिर का पूर्ण लोकार्पण भव्य रूप से हो सके.

गेट नंबर 11 और सुरक्षा व्यवस्था
राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने बताया कि मंदिर परिसर का गेट नंबर 11 आगामी 15 अक्टूबर तक तैयार कर लिया जाएगा और इसका भव्य नामकरण भी किया जाएगा. मंदिर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चार किलोमीटर लंबी बाउंड्री वॉल के पास 25 वॉच टावर बनाए जा रहे हैं. साथ ही, पुलिस गुमटी को नए स्थान पर स्थानांतरित करने की तैयारी चल रही है.

विशेष प्रतिमा और पर्यटन केंद्र
अंगद टीले पर रामसेतु निर्माण में योगदान देने वाली गिलहरी की प्रतिमा स्थापित की गई है, जो मंदिर की ओर निहारती हुई श्रद्धा और समर्पण का प्रतीक होगी. नृपेंद्र मिश्र ने कहा कि अयोध्या को केवल श्रद्धा का केंद्र ही नहीं, बल्कि एक विश्वस्तरीय पर्यटन नगरी के रूप में भी विकसित किया जा रहा है.

संग्रहालय और रामायण की मूल प्रतियां
रामायण से जुड़ी मूल प्रतियों को संग्रहालय में संरक्षित किया जाएगा. इसके लिए सभी प्रदेश सरकारों से रामायण की प्रति उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है. मंदिर निर्माण की गुणवत्ता जांच प्रक्रिया जल्द शुरू होगी. सुरक्षा एजेंसियों और जिला प्रशासन के साथ विस्तृत बैठक कर सुरक्षा ढांचे की रूपरेखा तय की जाएगी.

जैसे-जैसे मंदिर निर्माण अपने अंतिम चरण में पहुंच रहा है, अयोध्या में उत्साह और इंतजार चरम पर है. यह ऐतिहासिक पल केवल अयोध्या ही नहीं, बल्कि पूरे देश और विश्व के करोड़ों राम भक्तों के लिए अविस्मरणीय साबित होने वाला है.

(मयंक शुक्ला की रिपोर्ट) 

------------End-------------------

 

Read more!

RECOMMENDED