क्या नाम और नंबर बदलने से बदलती है किस्मत? प्रेमानंद महाराज ने क्या बताया

प्रेमानंद जी महाराज के पास वृंदावन में आम से लेकर ख़ास तक पहुंचते हैं. उनके दर्शन करते हैं और जीवन में दिशा पाते हैं. इस बार बात नाम की स्पेलिंग को लेकर है. कई लोग ये मानते हैं कि नाम की स्पेलिंग बढ़ाने या बदलने से उनकी किस्मत पलट सकती है. भाग्य चमक सकता है. लेकिन इस मसले पर प्रेमानंद जी महाराज ने अपनी राय जरा हटकर दी है.

Premanand Maharaj
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 18 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 4:36 PM IST

प्रेमानंद जी महाराज को आज हर कोई जानता है. वो घर-घर में पहचाने जाते हैं. उनकी रील काफी वायरल होती हैं. लोग आज के दौर में उनकी सलाह को जीवन की लकीर मानते हैं. जिस पर चलकर एक अच्छा इंसान बना जा सकता है. इस बार भी संदेश से जुड़ा प्रेमानंद जी महाराज का एक वीडियो चर्चा में है. इसमें उन्होंने नाम के अक्षरों को बदलने के मसले पर अपनी राय दी है. आखिर क्या है ये सलाह? क्या नाम में ही सब रखा है. नाम के अक्षरों में क्या किस्मत का राज छिपा है? क्या नाम बदलने या नाम जप से चमकेगा भाग्य?

नाम बदलने से चमकेगा भाग्य?
क्या नाम में ही सब रखा है? क्या नाम बदलने से किस्मत के सितारे बदल सकते हैं. क्या नाम के अक्षरों में किस्मत का राज छिपा है? या फिर नाम के अलावा भी बहुत कुछ है. जिससे चीजें बदल सकती हैं. किस्मत निखर सकती है. ऐसे ही एक सवाल वृंदावन के आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंद महाराज के सामने भी आया. उन्होंने भी इसको लेकर अपनी राय दी. इसमें उन्होंने अपनी नाम बदलने या स्पेलिंग में बदलाव के बजाय नाम जप और धर्म-कर्म के मार्ग पर चलने की सलाह दी.

किसने पूछा प्रेमानंद जी से सवाल?
कुछ लोगों को ऐसा विश्वास होता कि अपने नाम की स्पेलिंग या कोई एक अक्षर बदल लेने से तकदीर बदल जाती है. कई सितारे इसका उदाहरण हैं, जिन्होंने गुडलक के लिए अपने नाम की स्पेलिंग ही बदल डाली. ऐसे में इसको लेकर पुणे की गौरी के मन में एक सवाल आया. उन्होंने ये सवाल प्रेमानंद जी महाराज के सामने रखा. क्या वाकई नाम की स्पेलिंग बदलने से जीवन बदल जाता है? क्या ऐसा करने से अमीर हुआ जा सकता है? या सपनों को पूरा किया जा सकता है. ऐसे में प्रेमानंद जी महाराज ने इस सवाल पर अपनी राय रखी और खास सलाह भी दी.

प्रेमानंद जी महाराज का जवाब-
इस सवाल को सुनकर प्रेमानंद जी महाराज पहले मुस्कुराए और फिर उन्होंने भक्त से कहा कि वो करके देख लें. अगर अमीर हो जाओ तो हमें बता देना, ताकि हम भी दूसरे लोगों को आपका ये प्रयोग बता सकें. प्रेमानंद जी महाराज ने कहा कि कुछ नहीं होता है, बकवास.
प्रेमानंद जी महाराज का कहना है कि बल्कि नाम जप करना, ईमानदारी से सबके साथ अच्छा व्यवहार करना, कोई पाप आचरण न करना, धर्म के मार्ग पर चलना, सभी की मदद करने से बड़ा कुछ नहीं है.

ये भी पढ़ें:

 

Read more!

RECOMMENDED