प्रेमानंद महाराज का वायरल हुआ वीडियो, बताया- फोन की लत पर कैसे करें काबू...

Premanand Maharaj: वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज काल एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में महाराज कहते हैं कि मोबाइल फोन की लत पर कैसे कंट्रोल पाया जा सकता है.

प्रेमानंद महाराज
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 13 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 2:19 PM IST

Premanand Maharaj Viral Video: आज के समय में मोबाइल हमारे जीवन का खास हिस्सा बन गया है, रोजमर्रा के काम, मनोरंजन, जानकारी सभी चीजों के लिए हम इसी एक डिवाइस पर निर्भर हो गए हैं. लेकिन बढ़ते समय के साथ लोगों को इस साधन की लत लगते जा रही है, खासकर बच्चों में फोन की लत ज्यादा देखने को मिल रही है. अब इस दिक्कत को लेकर वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज काल एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

प्रेमानंद महाराज इस वीडियो में कहते हैं कि मोबाइल फोन बहुत फायदेमंद हो सकते हैं, लेकिन उतने ही हानिकारक भी हो सकते हैं, इसलिए आत्म-संयम आवश्यक है.

दरअसल, वीडियो में एक भक्त ने प्रेमानंद महाराज से पूछा कि क्या मोबाइल फोन और आलस्य पर कैसे कंट्रोल कर सकते हैं?
प्रेमानंद महाराज ने उत्तर दिया कि, इसके लिए अभ्यास की आवश्यकता है. आप नींद, भोजन और बातचीत जैसी चीजों को अपनी इच्छा अनुसार कम या ज्यादा कर सकते हैं. जो व्यक्ति दिन में 3 से 5 बार भोजन करता था, अब डेढ़ रोटी पर ही गुजारा करता है. जो व्यक्ति दिन में 7 से 8 घंटे सोता था, अब केवल 3 घंटे सोता है. सीरियल और फिल्में सब बकवास हैं. आपके मोबाइल फोन पर इतना सारा कंटेंट है कि अगर आप दिन भर ध्यान लगाकर भी देखें, तो भी 24 घंटे काफी नहीं होगा. आप फेसबुक, इंस्टाग्राम वगैरह में डूबे रहते हैं. लेकिन भविष्य में ये आदत आपके लिए दिक्कत पैदा कर सकती है.

आलस भगाने का अनोखा उपाय
वहीं जब एक भक्त ने आलस की समस्या पर प्रश्न किया, तब प्रेमानंद महाराज ने एक बेहद सरल लेकिन प्रभावी उपाय बताया रजाई फेंक कर उठ जाओ. झपकी आए तो खड़े हो जाओ, पानी पियो और मुंह धो लो. हमने जीवन में कभी अलार्म नहीं लगाया. महाराज ने कहा कि जो व्यक्ति दृढ़ संकल्प लेकर सोता है, वही समय पर उठने में सफल होता है. अगर तय मन से सोओ कि 3:30 बजे उठना है, तो आप उसी समय उठोगे. परमात्मा आपके संकल्प को पूरा करेगा.


इसके बाद महाराज ने कहा कि, मोबाइल फोन अच्छे भी हैं और बुरे भी. आप इनसे समय पर कॉल कर सकते हैं और अच्छी बातें सीख सकते हैं. अच्छे पहलुओं को अपनाएं और बुरे पहलुओं को नकार दें. 

ये भी पढ़ें: 

 

Read more!

RECOMMENDED