ISRO Missions: अगले तीन महीने में 3 बड़े रॉकेट लॉन्च करेगा इसरो, फिर होगी गगनयान की टेस्टिंग

ISRO लगातार तरक्की की दिशा में आगे बढ़ रहा है. भारतीय स्पेस एजेंसी लगातार नए मुकाम हासिल कर रही है.अब एक बार फिर दुनिया की निगाहें इसके पर हैं.

ISRO Missions
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 12 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:20 AM IST
  • अगले 3 महीने में तीन बड़े मिशन

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने अगले तीन महीनों में तीन बड़े रॉकेट लॉन्च की योजना बनाई है. इसरो के अध्यक्ष एस सोमनाथ ने बुधवार को यह जानकारी दी. इसरो प्रमुख ने कहा कि रॉकेट्स, छोटे सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (एसएसएलवी), लॉन्च व्हीकल मार्क-3 (एलवीएम-3) और पॉलर सैटेवाइट लॉन्च व्हीकल (पीएसएलवी) हैं.

अगले 3 महीने में होगी लॉन्चिंग
सोमनाथ ने प्रेस को जानकारी दी कि जनवरी और फरवरी के अंत तक, SSLV के लॉन्च की योजना है. फिर LVM-3 को अगले मिशन वन वेब के लिए कमर्शियल लॉन्च किया जाएगा. उसके बाद PSLV भी कमर्शियल पर्पज के लिए लॉन्च होगा. अगले तीन महीने के लिए इसरो के ये तत्काल लक्ष्य हैं.  

एक सवाल के जवाब में सोमनाथ ने कहा कि गगनयान का उड़ान परीक्षण अप्रैल या मई में हो सकता है, जो मिशन परीक्षण को रद्द करने से संबंधित है.गगनयान पहला चालक दल कक्षीय अंतरिक्ष यान भेजने के लिए भारत का महत्वाकांक्षी मिशन है. 

 

Read more!

RECOMMENDED