उगते सूर्य को अर्घ्य के साथ छठ पूजा आज सम्पन्न हो गई. लोकपर्व के इस महाउत्सव की रौनक देश भर में देखते बनी. घाटों पर सुबह से ही लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरु हो गया था. जैसे ही भगवान भास्कर ने दर्शन दिए व्रतियों ने अर्घ्य के साथ भगवान से सुख शांति और समृद्धि का आशीर्वाद लिया. देश में उत्तर से लेकर दक्षिण तक और पूरब से लेकर पश्चिम तक छठ का अद्भुत रंग नजर आया. हर जगह नदियों पर बने घाट छट के रंग में रंगे नजर आए. देखें शुभ समाचार.
A four-day long Hindu festival that began on Monday with the rituals of Nahay Khay ended today with Usha arghya. After 36-hours of 'nirjala' fasting, the devotees offered Usha arghya to the rising sun today. Watch this episode.