बिहार के ऐतिहासिक शहर राजगीर के बिहार खेल अकादमी परिसर में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के अर्धनिर्मित क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन किया है. जो अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. इस क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन बिहार में खेल क्रांति के नए दौर की शुरुआत के तौर पर देखा जा रहा है. इस क्रिकेट स्टेडियम में 40 से 45 हज़ार दर्शकों के बैठने की कैपेसिटी से बनाई गई है. यह लगभग 90 एकड़ में फैला ये क्रिकेट ग्राउंड अंतर्राष्ट्रीय मानकों के मुताबिक बनाया गया है.
स्टेडियम में सुविधाएं-
इस स्टेडियम में हाई-टेक पवेलियन, एलईडी फ्लड लाइट, वीआईपी बॉक्स और प्रैक्टिस नेट जैसी आधुनिक सुविधाएं हैं. इसका डिजाइन सिडनी क्रिकेट ग्राउंड से प्रेरित है, जिसमें पारंपरिक ईंट और पत्थर से बनाया गया है. यह लगभग 1000 करोड़ रुपए की लागत से बने इस स्टेडियम की नींव 2018 में नीतीश कुमार ने रखी थी. ये बीसीसीआई मानकों पर खरा उतरता है और बिहार क्रिकेट टीम का घरेलू मैदान बनेगा.
कैसे बनी है पिच?
इस क्रिकेट ग्राउंड का पिच महाराष्ट्र की लाल और पटना के मोकामा की काली मिट्टी से बनाई गई है. मैदान में ऑस्ट्रेलिया से एस्ट्रोटर्फ और जर्मनी से ऑटोमेटेड ड्रेनेज और स्प्रिंकलर सिस्टम लगाया गया है, जो सभी मौसमों में खेल संभव बनाता है. इसमें कुल 13 पिचें तैयार की गई है. इस मौके पर बिहार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने पत्रकारों से कहा कि मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का धन्यवाद करता हूं कि खेल के प्रति प्रेम दिखाते हुए नई पीढ़ी के खिलाड़ियों को तराशने के साथ राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर खेल करवाने के लिए यह स्टेडियम बनवाया है.
जल्द ही बचा हुआ काम होगा पूरा- जयंत राज
बिहार के भवन निर्माण मंत्री जयंत राज ने कहा कि यह देश का शायद पहला अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस क्रिकेट स्टेडियम होगा. यह बहुत ख़ुशी का दिन है, कि युवाओं को मैडल लाओ नौकरी पाओ के तहत उन्हें सौगात दिया गया है. इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा 87 खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर खेल प्रदर्शन दिखाने वाले खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र और सम्मान राशि भी दिया गया है. किसी भी क्रिकेटर खिलाड़ी के उद्घाटन में नहीं पहुंचने पर उन्होंने कहा कि कुछ मिसिंग की वजह से सूचना नहीं मिल पाई है. आगे हम लोग इसका ध्यान रखेंगे. जल्द ही थोड़ा काम और बचा हुआ है, उसे भी एक दो माह में पूरा कर लिया जाएगा.
चुनाव के समय अर्धनिर्मित खेल स्टेडियम का लोकार्पण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा दर्शक दीर्घा में बैठे स्कूली छात्र छात्राओं और कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्टेडियम से हाथ हिलाकर खुशी ज़ाहिर किया. इस मौक़े पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता, ग्रामीण विकास मंत्री सुरेंद्र मेहता, भवन निर्माण मंत्री जयंत राज, एवं नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार BSSA के महानिदेशक रविंद्रण संकरण व नालंदा एवं पटना के पदाधिकारी व अन्य लोग मौजूद थे.
(रंजीत कुमार सिंह की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: