उत्तर प्रदेश के सहारनपुर पुलिस लाइन में मानसिक और बौद्धिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने की दिशा में एक नई पहल की गई है. पुलिस लाइन परिसर में चेस क्लब का विधिवत उद्घाटन एसपी शैलेन्द्र श्रीवास्तव और सीओ मनोज यादव द्वारा संयुक्त रूप से रिबन काटकर किया गया. उद्घाटन के बाद दोनों अधिकारियों ने बच्चों के साथ शतरंज भी खेला. इस दौरान पुलिसकर्मी भी चेस खलते नजर आए. इस दौरान पुलिस लाइन में मौजूद कर्मचारियों और बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला.
एकाग्रता, धैर्य और कैलकुलेटिव माइंड को बेहतर बनाता है चेस
एसपी शैलेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस लाइन में पहले से ही शारीरिक स्वास्थ्य के लिए परेड ग्राउंड जैसी सुविधाएं मौजूद हैं, वहीं अब इंडोर गेम के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य को मजबूत करने के उद्देश्य से चेस क्लब की शुरुआत की गई है. चेस जैसे खेल बच्चों और पुलिस कर्मियों की एकाग्रता, धैर्य और कैलकुलेटिव माइंड को बेहतर बनाते हैं. सर्दियों के मौसम में जब खुले मैदान में खेलना संभव नहीं होता, ऐसे में चेस एक बेहतरीन विकल्प साबित होता है. यह खेल शांत वातावरण में दिमागी कसरत प्रदान करता है और तनाव कम करने में सहायक होता है.
क्या होगी चेस क्लब की टाइमिंग
एसपी ने बताया कि यह चेस क्लब पूरी तरह सुरक्षित और शांतिपूर्ण माहौल में संचालित किया जाएगा. यहां पुलिस लाइन के बच्चे, पुलिसकर्मी और अन्य बच्चे भी खेल सकेंगे. बच्चों के स्कूल समय और पुलिस कर्मियों के ड्यूटी शेड्यूल को ध्यान में रखते हुए क्लब की टाइमिंग तय की जाएगी. इस पहल से न सिर्फ बच्चों का मानसिक विकास होगा, बल्कि पुलिस कर्मियों को भी तनाव से राहत मिलेगी और सकारात्मक माहौल बनेगा.
बच्चों के लिए चेस अच्छा गेम
एसपी शैलेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस लाइन में हमारे द्वारा चेस क्लब का उद्घाटन किया गया है. उन्होंने कहा कि जहां एक तरफ शारीरिक स्वास्थ्य के लिए पुलिस लाइन में परेड ग्राउंड है, वहीं दूसरी तरफ इंडोर गेम के रूप में और मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए कैलकुलेटिव माइंड को अपडेट करने के लिए बच्चों को इससे जोड़ने के लिए चेस से बढ़िया गेम कोई नहीं है. यह पहल बच्चों के मानसिक विकास में सहायक होगी और पुलिसकर्मियों को भी मानसिक शांति प्रदान कर कार्यस्थल पर सकारात्मक माहौल बनाएगी.