फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी लियोनेल मेसी 14 साल के बाद भारत के दौरे पर आ रहे हैं. उनके इस दौरे को G.O.A.T टूर नाम दिया गया है, जो 13 से 15 दिसंबर तक चलेगा. इस दौरान वो देश चार शहरों कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली जाएंगे, जहां उनके स्वागत की जोरदार तैयारी चल रही है. इस दौरान वो न सिर्फ कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई मशहूर हस्तियों से मुलाकात भी करेंगे. वहीं, भारत दौरे पर मेसी कोलकाता में अपनी 70 फीट ऊंची प्रतिमा का उद्धाटन करने वाले हैं.
लियोनेल मेसी का इंडियन टूर-
दो दिन बाद जब दुनिया के मशहूर फुटबॉलर लियोनेल मेसी भारत पहुंचेंगे तो उनके जोरदार स्वागत की तैयारी कोलकाता में की जा रही है. लेक टाउन इलाके में मेसी की 70 फीट ऊंची प्रतिमा बनाई गई है. इस भव्य मूर्ति का निर्माण श्री भूमि स्पोर्टिंग क्लब ने कराया है. मूर्ति का उद्घाटन लियोनेल मेसी खुद करेंगे, जो 13 दिसंबर को अपने G.O.A.T इंडिया टूर के दौरान कोलकाता पहुंचने वाले हैं. क्लब के अध्यक्ष ने बताया कि मेसी की ये मूर्ति उनके अद्वितीय खेल कौशल और फुटबॉल के प्रति समर्पण का प्रतीक है.
मेसी पर मिनी म्यूजियम-
अर्जेंटीना के इस महान फुटबॉलर ने अपने शानदार खेल से न सिर्फ कई बड़े खिताब जीते हैं. बल्कि दुनियाभर के फुटबॉल प्रेमियों के दिलों में खास जगह भी बनाई है. यही वजह है मेसी के भारत दौरे की तारीख जैस-जैसे नजदीक आ रही है, भारत में मौजूद उनके फैंस का उत्साह बढ़ता जा रहा है और वो बेसब्री से मेसी की एक झलक पाने का इंतजार कर रहे हैं.
कोलकाता में मेसी के सम्मान में सिर्फ ये मूर्ति ही नहीं बनी है. बल्कि एक मिनी म्यूजियम भी बनाया गया है, जहां लियोनेल मेसी के जीवन की उपल्ब्धियों और उनके सफर को बेहद खूबसूरती से दिखाया गया है, ताकि फैंस लियोनेल मेसी के बारे में करीब से जान पाए.
हैदराबाद भी जाएंगे मेसी-
कोलकाता के बाद मेसी हैदराबाद जाएंगे, जहां वो राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में एक मैच खेलेंगे. इस मैच में तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी भी हिस्सा लेंगे और फिर शाम को मेसी के सम्मान में विशेष म्यूजिकल कॉन्सर्ट आयोजित किया जाएगा.
पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे मेसी-
हैदराबाद के बाद मेसी का अगला पड़ाव मुंबई होगा. वहां वो एक चैरिटी फैशन शो में हिस्सा लेंगे और फिर 2022 फीफा वर्ल्ड कप से जुड़ी अपनी कुछ चीजों की नीलामी भी करेंगे. ये कार्यक्रम मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा. जबकि टूर के आखिरी दिन मेसी दिल्ली पहुंचेंगे, जहां वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. खबर है कि इस दौरान लियोनेल मेसी को तीन बड़े यूरोपीय खिताब जीतने पर सम्मानित भी किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: