India vs Australia odi series: टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होने वाला है. पहला मुकाबला 19 अक्टूबर 2025 को पर्थ में खेला जाएगा. इस मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कई महीनों बाद वापसी होगी.
क्रिकेट की दुनिया में हिटमैन नाम से मशहूर रोहित शर्मा इस सीरीज में बतौर कप्तान नहीं बल्कि एक खिलाड़ी के रूप में खेलेंगे. वह शुभमन गिल के साथ सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाएंगे. इस वनडे सीरीज के लिए गिल को कप्तान बनाया गया है. टीम इंडिया जहां ऑस्ट्रेलिया से तीन मैचों की वनडे सीरीज जीतने के लिए तैयार है, वहीं रोहित शर्मा के पास 10 महारिकॉर्ड बनाने का मौका है. आइए जानते हैं हिटमैन कौन-कौन से रिकॉर्ड्स तोड़ेंगे?
ऑस्ट्रेलिया में क्या कहते हैं रोहित शर्मा के आंकड़े
1. रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया में अभी तक कुल 30 वनडे मैच खेल चुके हैं.
2. रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 1328 रन बनाए हैं.
3. रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं.
4. रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे बड़ी 171 रनों की नाबाद पारी खेली थी.
1. 500 अंतरराष्ट्रीय मैच
रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 अक्टूबर को मैदान पर उतरते ही एक उपलब्धि हासिल कर लेंगे. वह पर्थ में अपने करियर का 500वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगे. ऐसा करने वाले वह पांचवें भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे. रोहित शर्मा से पहले सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली और राहुल द्रविड़ ने इस उपलब्धि को अपने नाम किया हुआ है. आपको मालूम हो कि रोहित शर्मा ने जून 2007 में आयरलैंड के खिलाफ अपने वनडे करियर की शुरुआत की थी.
2. रोहित शर्मा तोड़ देंगे शाहिद अफरीदी का रिकॉर्ड
टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अभी तक भारत के लिए खेलते हुए 273 वनडे मैचों में 344 छक्के लगाए हैं. यदि रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में कम से कम आठ छक्के लगा देते हैं तो वह वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का शाहिद अफरीदी का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने 398 वनडे मैच खेले हैं और 351 छक्के लगाए हैं.
3. 12 छक्के मारते ही जुड़ जाएगी यह उपलब्धि
रोहित शर्मा यदि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 12 छक्के लगा देते हैं तो वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100 छक्के जड़ने वाले दुनिया के बल्लेबाज बन जाएंगे. रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 46 मैचों में 88 छक्के लगाए हैं.
4. इंटरनेशनल क्रिकेट में 650 छक्के
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैचों में यदि रोहित शर्मा छक्कों का शतक पूरा करते हैं और इसके बाद एक और छक्का जड़ते हैं तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में पहले और एकमात्र बल्लेबाज होंगे, जिनके नाम 650 छक्के दर्ज हो जाएंगे.
5. ...तो बन जाएंगे दुनिया के पहले बल्लेबाज
रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया में भारत के लिए कुल 19 वनडे मैच खेले हैं और 990 रन बनाए हैं. यदि रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 अक्टूबर 2025 को सिर्फ 10 रन बना लेते हैं तो वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे.
6. 300 रन बनाते ही सचिन, विराट और द्रविड़ के क्लब में होगी एंट्री
रोहित शर्मा ने अब तक भारत के लिए 499 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कुल 19700 रन बनाए हैं. यदि रोहित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में 300 रन बना लेते हैं, तो वह सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और राहुल द्रविड़ के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 20000 से ज्यादा रन बनाने वाले चौथे भारतीय बन जाएंगे.
7. सौरभ गांगुली का तोड़ सकते हैं रिकॉर्ड
रोहित शर्मा ने अब तक टीम इंडिया के लिए वनडे मैचों में कुल 11168 रन बनाए हैं. वह सौरव गांगुली के 11221 रनों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ने के बेहद करीब हैं. रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 54 रन बनाकर गांगुली का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. वह भारत के लिए वनडे में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे.
8. बस दो शतक और सचिन का तोड़ देंगे रिकॉर्ड
रोहित शर्मा ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैचों में 8 शतक लगाए हैं. इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर का नाम पहले नंबर पर है, जिन्होंने 71 वनडे में 9 शतक लगाए हैं. रोहित शर्मा एक शतक के साथ तेंदुलकर की रिकॉर्ड की बराबरी और दो शतक लगाते ही सचिक के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे.
9. शतकों का अर्धशतक
रोहित शर्मा अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में 49 शतक लगा चुके हैं. यदि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में एक शतक लगा देते हैं तो उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 50 शतक पूरे हो जाएंगे. इस तरह से रोहित शर्मा शतकों का अर्धशतक लगाने वाले भारत के तीसरे और दुनिया के 10वें बल्लेबाज बन जाएंगे.
10. बस तीन कैच पकड़े तो पा लेंगे यह उपलब्धि
भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में रोहित शर्मा फील्डर के तौर पर कैचों का शतक पूरा कर सकते हैं. यदि रोहित शर्मा तीन कैच पकड़ लेते हैं तो वह वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 कैच पकड़ने वाले 7वें भारतीय क्रिकेटर बन जाएंगे.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
शुभमन गिल (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, यशस्वी जायसवाल.
टीम इंडिया कब-कब खेलेगी ऑस्ट्रेलिया से मैच
पहला वनडे: 19 अक्टूबर 2025, पर्थ
दूसरा वनडे: 23 अक्टूबर 2025, एडिलेड
तीसरा वनडे: 25 अक्टूबर 2025, सिडनी