Team India Upcoming Schedule: इंग्लैंड के बाद अब किस देश से भिड़ेगी टीम इंडिया, कब खेलेगी अगला मैच, यहां देखिए इस साल का पूरा शेड्यूल

Team India Next Match: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का समापन हो गया है. अब टीम इंडिया अगला मैच किस देश से कब और कहां खेलेगी, क्या आप जानते हैं? यदि नहीं तो हम आपको भारतीय टीम का पूरा शेड्यूल बता रहे हैं. 

Team India (Photo: PTI)
मिथिलेश कुमार सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 05 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 7:50 PM IST
  • भारतीय टीम अब अगस्त में एक भी मैच नहीं खेलेगी
  • टीम इंडिया अब सीधे टी-20 एशिया कप में अपना पहला मैच 10 सितंबर को खेलेगी

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का समापन हो गया है. टीम इंडिया (Team India) ने यह सीरीज 2-2 से बराबरी पर खत्म की. अब क्रिकेट फैंस जानना चाहते हैं कि भारतीय टीम अगला मैच किस देश से कब और कहां खेलेगी? आपको मालूम हो कि भारतीय टीम अगस्त-सितंबर में बांग्लादेश के दौरे पर जाने वाली थी लेकिन यह दौरा रद्द हो गया है. ऐसे में अब टीम इंडिया अगले एक महीने से ज्यादा समय तक इंटरनेशनल मैच नहीं खेलने वाली है. अब भारतीय टीम सीधे टी-20 एशिया कप 2025 में मैदान पर नजर आएगी. 

एशिया कप का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में होगा. इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम अपना पहला मैच 10 सितंबर को खेलने के लिए मैदान पर उतरेगी. इसके बाद 14 सितंबर 2025 को भारत की पाकिस्तान से टक्कर होगी. टी-20 एशिया कप के बाद भारतीय टीम वेस्टइंडीज टेस्ट मैच खेलेगी. इसके बाद टीम इंडिया तीन वनडे और पांच टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी.

भारतीय क्रिकेट टीम का ऐसा है शेड्यूल 
1. टी-20 एशिया कप: 9-28 सितंबर 2025, यूएई
2. भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज: 2-14 अक्टूबर 2025, भारत
3. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: 19 अक्टूबर-8 नवंबर 2025, 3 वनडे और 5 टी-20, ऑस्ट्रेलिया
4. भारत बनाम साउथ अफ्रीका: 14 नवंबर-19 दिसंबर 2025, 2 टेस्ट मैच, 3 वनडे और 5 टी-20, भारत
5. भारत बनाम न्यूजीलैंड: 11-31 जनवरी 2026, 3 वनडे और 5 टी-20, भारत
6. टी-20 विश्व कप 2026: फरवरी-मार्च 2026

टी-20 एशिया कप में भारतीय टीम कब-कब खेलेगी मैच 
10 सितंबर: भारत बनाम यूएई, दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम
14 सितंबर: भारत बनाम पाकिस्तान, दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम
19 सितंबर: भारत बनाम ओमान,    शेख जैयद स्टेडियम, अबू धाबी

भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज
2 अक्टूबर: भारत बनाम वेस्टइंडीज, पहला टेस्ट मैच, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
10 अक्टूबर: भारत बनाम वेस्टइंडीज, दूसरा टेस्ट मैच, अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली    

भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा 
19 अक्टूबर: ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, पहला वनडे, पर्थ स्टेडियम
23 अक्टूबर: ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, दूसरा वनडे, एडिलेड 
25 अक्टूबर: ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, तीसरा वनडे, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड
29 अक्टूबर: ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, पहला टी-20, मनुका ओवल, कैनबरा    
31 अक्टूबर: ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, दूसरा टी-20, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड
2 अक्टूबर: ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, तीसरा टी-20, होबर्ट
6 अक्टूबर: ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, चौथा टी-20,    गोल्ड कोस्ट    
8 अक्टूबर: ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, पांचवां टी-20, गाबा बिस्बेन    

साउथ अफ्रीका का भारत दौरा
1. 14 नंबर: भारत बनाम साउथ अफ्रीका, पहला टेस्ट मैच, ईडन गार्डन्स, कोलकता 
22 नंबर: भारत बनाम साउथ अफ्रीका, दूसरा टेस्ट मैच
30 नवंबर: भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 30 नवंबर से होगी. 
9 दिसंबर: भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज की शुरुआत 9 दिसंबर से होगी. 

 

Read more!

RECOMMENDED