scorecardresearch

Cricket Fighters: हाथ टूटा, जबड़ा टूटा, उंगली टूटी... चोटिल होने के बावजूद टीम के लिए मैदान पर उतरे ये दिग्गज प्लेयर

ओवल में टीम इंडिया के खिलाफ इंग्लैंड के खिलाड़ी क्रिस वोक्स टूटे हाथ के साथ बल्लेबाजी करने उतरे. हालांकि वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए. लेकिन उनके जज्बे की हर कोई तारीफ कर रहा है. क्रिकेट इतिहास में कई ऐसे खिलाड़ी हुए हैं, जो चोटिल होने के बावजूद मैदान पर उतरे. इसमें अनिल कुंबले, मैल्कम मार्शल, ग्रीम स्मिथ, वॉटसन, ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी शामिल हैं.

Anil Kumble, Shane Watson and Rishabh Pant (Photo/Instagram) Anil Kumble, Shane Watson and Rishabh Pant (Photo/Instagram)

भारत ने ओवल में ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी. टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 6 रनों से हराया. इस मैच में इग्लैंड को हार से बचाने के लिए क्रिस वोक्स टूटे हाथ के साथ क्रीज पर बल्लेबाजी करने उतरे. हालांकि उनकी कोशिश भी इंग्लैंड को हार से नहीं बचा सकी. वोक्स आखिरी विकेट के तौर पर बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे. क्रिकेट इतिहास में ऐसे कई खिलाड़ी हुए हैं, जो अपनी टीम के लिए टूटे हाथ, टूटे पैर या बॉडी के किसी और हिस्से में फ्रैक्चर के बाद भी मैदान पर उतरे हैं. चलिए उन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं.

मैल्कम मार्शल-
वेस्टइंडीज के गेंदबाज मैल्कम मार्शल ने टूटे हाथ के साथ बल्लेबाजी की थी और इतिहास रच दिया था. यह मुकाबला जुलाई 1984 में हेडिंग्ले में इंग्लैंड के खिलाफ खेला गया था. मैल्कम बाएं हाथ में प्लास्टर बांधकर क्रीज पर बल्लेबाजी करने उतरे थे, ताकि लैरी गोम्स अपना शतक पूरा कर सकें. गोम्स का शतक पूरा हुआ. इसके बाद मैल्कम फिर मैदान पर लौटे और इंग्लैंड के 7 खिलाड़ियों को आउट किया.

इस मैच में फिल्डिंग के दौरान मैल्कम के बाएं हाथ का अंगूठा दो जगह से टूट गया था. डॉक्टरों ने 10 दिन तक क्रिकेट से दूर रहने की सलाह दी. लेकिन मैल्कम उसी टेस्ट मैच में मैदान पर उतरे.

अनिल कुंबले-
टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले भी चोटिल होने के बावजूद मैदान पर उतरे थे. वो एक ऐतिहासिक मैच था. मई 2002 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच में भारतीय गेंदबाज अनिल कुंबले को मर्विन डिलन की एक बाउंसर गेंद लगी थी. जिससे उनका जबड़ा टूट गया था. लेकिन कुंबले ने हार नहीं मानी. उन्होंने पट्टी बांधकर गेंदबाजी की. कुंबले ने 14 ओवर फेंके और ब्रायन लारा को आउट किया था. ये मैच ड्रॉ रहा.

ग्रीम स्मिथ-
साल 2009 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर साउथ अफ्रीका के कप्तान ग्रीम स्मिथ का हाथ टूट गया था. सिडनी ग्राउंड पर खेले जा रहे इस टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए एक विकेट की जरूरत थी. स्मिथ के चोटिल होने पर सबको लगा कि ऑस्ट्रेलिया मैच जीत गया. लेकिन जल्द ही ग्रीम स्मिथ टूटे हाथ के साथ बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे. उनके साहस की हर किसी तारीफ की. स्मिथ ने टूटे हाथ से 17 गेंदों का सामना किया. लेकिन जॉनसन आउट हो गए और साउथ अफ्रीका ये मैच हार गया. लेकिन ग्रीम के संघर्ष क्रिकेट जगत के लिए एक प्रेरणा बन गया.

ऋषभ पंत-
साल 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट मैच में टीम इंडिया के उप कप्तान ऋषभ पंत के पैर में चोट लग गई. उनकी पैर की उंगली में फ्रैक्चर हो गया था. डॉक्टरों ने पंत को 6 हफ्ते आराम करने की सलाह दी. लेकिन पंत बल्लेबाजी करने मैदान पर उतर गए तो हर कोई हैरान रह गया. पंत ने अपना अर्धशतक पूरा किया.

शेट वॉटसन-
आईपीएल 2018 का फाइनल मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया था. इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शेन वॉटसन रन लेते समय ड्राइव लगाई. इससे उनका बायां घटना चोटिल हो गया. खून बहने लगा. मुंबई के गेंदबाज लगातार विकेट ले रहे थे. लेकिन वॉटसन डटे रहे. इस मैच में वॉटसन ने 80 रन बनाए. हालांकि मुंबई ने फाइनल मुकाबले को एक रन से जीत लिया.

ये भी पढ़ें: