IND vs SA MATCH: भारत को 4 विकेट से हराकर 5 मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे हुई अफ्रीका

India Vs South Africa 2nd T20 Match: 5 मैचों के सीरीज का आज दूसरा मैच बाराबती स्टेडियम में खेला गया. अफ्रीका ने इस मैच को 4 विकेट से जीतकर विजय अभियान को जारी रखा और 2-0 से सीरीज में बढ़त बना ली.

IND VS SA 2022/ Heinrich Klaasen
केतन कुंदन
  • नई दिल्ली,
  • 12 जून 2022,
  • अपडेटेड 8:14 AM IST
  • कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला गया सीरीज का दूसरा मैच
  • 5 मैचों की सीरीज में अफ्रीका 2-0 से आगे

भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND VS SA) के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का आज दूसरा मैच कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला गया. 149 रनों के टारगेट को चेस करने उतरी अफ्रीका की टीम ने 10 गेंद रहते ही मैच को जीत लिया.  बता दें कि अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और सधी हुई गेंदबाजी के बदौलत भारत को 148 रनों पर ही रोकने में कामयाब रही. अफ्रीका के बल्लेबाज शुरू में लड़खड़ाते जरूर नजर आए लेकिन हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) की 81 रनों की शानदार पारी की बदौलत आसानी से 10 गेंद रहते ही मैच को जीत लिया.

भारत के बल्लेबाज नहीं दिखा सके खास कमाल 

सलामी बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan), फर्स्ट डाउन पर आए श्रेयस अय्यर और दिनेश कार्तिक को छोड़ दें तो बाकि के बल्लेबाज अफ्रीका के गेंदबाजों के सामने रन बनाने के लिए जूझते दिखे. भारत ने 3 रन के स्कोर पर ही ऋतुराज गायकवाड़ का विकेट खो दिया. इसके बाद ईशान किशन और श्रेयस अय्यर ने टीम को संभाला. दोनों के बीच अच्छी साझेदारी हुई और 48 रन पर टीम का दूसरा विकेट ईशान किशन के रूप में गिरा. ईशान ने 21 गेंदों में 34 रनों की पारी खेली. इसके बाद श्रेयस अय्यर टीम की नैया को 90 के पार ले गए. श्रेयस ने 35 गेंदों में शानदार 3 छक्के और 2 चौके की मदद से 34 रन बनाए. अय्यर के आउट होने के बाद टीम को संभालने दिनेश कार्तिक आए और 21 गेंदों में नाबाद 30 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. जिसमें मैच के 20वें ओवर में लगाए गए दो गगनचुंबी छक्के भी शामिल है. इस मैच में हर्षल पटेल 12 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं कैप्टन ऋषभ पंत 5 रन, हार्दिक पांड्या 9 रन और अक्षर पटेल 10 रन बनाकर सस्ते में चलते बने.

शुरुआत में लड़खड़ाती दिखी अफ्रीका की टीम 

भारत की ओर से मिले 149 रनों के लक्ष्य को पाने के लिए उतरी अफ्रीका के टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्स मात्र 4 रन बनाकर चलते बने. तब टीम का स्कोर 5 रन था. जल्दी ही दो और बल्लेबाज ड्वेन प्रीटोरियस 4 रन और पिछले मैच में धमाकेदार 75 रनों की पारी खेलने वाले रैसी डुसेन 1 रन  बनाकर पवेलिन लौट गए. इसके बाद टेम्बा बवुमा और हेनरिक क्लासेन ने टीम को संभाला. 93 रन पर अफ्रीका को चौथा झटका टेम्बा के रूप में लगा.  टेम्बा ने 30 गेंदों में 35 रनों की पारी खेली. दूसरी तरफ हेनरिक विकेट पर अड़े रहे और 81 रनों की धुआँधार पारी खेली. हेनरिक की बल्लेबाजी के सामने भारत के गेंदबाज बेबस नजर आए. हेनरिक ने 46 गेंदों में 5 छक्कों की मदद से 81 रन बनाए. अच्छी बल्लेबाजी की बदौलत अफ्रीका ने 10 गेंद शेष रहते ही मैच को 4 विकेट से जीत लिया. इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका 5 मैंचो की सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है.

दोनों टीमों का प्लेइंग इलेवन

भारत-  ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, आवेश खान. युजवेंद्र चहल 
 
दक्षिण अफ्रीका- टेम्बा बवुमा (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, डेविड मिलर (विकेटकीपर),  रैसी डुसेन, हेनरिक क्लासेन, कैगिसो रबाडा,  वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिस्टोरियस, केशव महाराज, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज़ शम्सी.

 

Read more!

RECOMMENDED