भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को तीसरा और आखिरी टी-20 मैच खेला जाएगा. भारत के पास न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ करने का ये अच्छा मौका है. मैच शाम 7:00 बजे कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर शुरू होगा.
भारत ने पहले ही दोनों मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा कर लिया है. राहुल द्रविड़ की कोचिंग में खेले जा रहे पहली सीरीज में जीत भारतीय टीम के लिए शुभ संकेत है.
टिकट नहीं मिलने से फैंस निराश
पश्चिम बंगाल सरकार ने स्टेडियम की कुल क्षमता का 70% सीट उपयोग करने की इजाजत दी है. चूंकि, लंबे समय बाद इस मैदान पर कोई इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेला जा रहा है, ऐसे में क्रिकेट फैंस पहले से ही काफी रोमांचित थे. लेकिन, टिकट नहीं मिलने की वजह से कई फैंस बहुत निराश हैं. टिकटों की बिक्री सिर्फ ऑनलाइन हुई है. जिन लोगों ने ऑनलाइन टिकट बुक किया है, उन्हें स्टेडियम में आते वक्त टिकट की एक कॉपी दी जाएगी जिससे की उनकी एंट्री हो सकेगी.
ईडन गार्डन पर दो साल बाद हो रहा बड़ा मुकाबला
ईडन गार्डन पर दो साल बाद कोई बड़ा मुकाबला खेला जा रहा है. इससे पहले कोरोना की वजह से मार्च 2020 से यहां कोई बड़ा आयोजन नहीं हुआ है. नवंबर 2019 में भारत और बांग्लादेश के बीच यहां डे नाइट टेस्ट मैच खेला गया था.