Team India squad for ODI series vs South Africa: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 30 नवंबर 2025 से खेली जाने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 23 नवंबर दिन रविवार को टीम इंडिया का ऐलान कर दिया.विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है. शुभमन गिल (Shubman Gill), जिन्हें कोलकाता टेस्ट मैच के दौरान गर्दन में चोट लगी थी, वो वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. शुभमन गिल को लेकर बोर्ड किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहता. इसी के चलते उन्हें इस सीरीज से बाहर रखा गया है.
पंत को मिली उपकप्तान की जिम्मेदारी
टेस्ट टीम के उपकप्तान ऋषभ पंत की लंबे समय बाद वनडे टीम में वापसी हुई है. पंत के साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज के लिए उपकप्तान बनाया गया है. ऋतुराज गायकवाड़ की भी लंबे समय बाद टीम में वापसी हुई है. ऋतुराज ने दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ वनडे सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. ऋतुराज ने भारत के लिए पिछला वनडे मुकाबला साल 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही खेला था. इसके दो साल बाद गायकवाड़ वनडे टीम में वापसी हुई है. गायकवाड़ ने भारत के लिए अभी तक छह वनडे मैचों में 115 रन बनाए हैं.
ऐसा है केएल राहुल का कप्तानी का रिकॉर्ड
रोहित शर्मा और विराट कोहली से सजी 15 सदस्यीय टीम की कमान केएल राहुल के हाथों में सौंपी गई है. केएल राहुल टीम इंडिया की वनडे फॉर्मेट में कप्तानी कर चुके हैं. इसी वजह से वो कप्तानी की रेस में सबसे आगे चल रहे थे. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने 12 मैच में से 8 में जीत दर्ज की है और 4 में टीम को हार का सामना करना पड़ा. वनडे कप्तान के रूप में राहुल का व्यक्तिगत प्रदर्शन भी अच्छा रहा है. उन्होंने 12 मैच में 33.55 के औसत और 82.28 के स्ट्राइक रेट से 302 रन, चार अर्धशतक की मदद से बनाए हैं. जनवरी 2022 में केएल राहुल की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारतीय टीम को तीन मैच की सीरीज में 0-3 के अंतर से हार का सामना करना पड़ा था.
इनके जिम्मे होगी तेज गेंदबाजी की कमान
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह वनडे टीम का हिस्सा नहीं हैं. बुमराह को आराम दिया गया है. तेज गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा संभालेंगे. उनका साथ देने के लिए ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को भी टीम में जगह दी गई है. टीम में तिलक वर्मा को भी शामिल किया गया है. रवींद्र जडेजा को भी टीम में शामिल किया गया है. हार्दिक पांड्या को वनडे सीरीज के लिए मौका नहीं मिला है. अक्षर पटेल को वनडे टीम में नहीं चुना गया है.
कब से खेली जाएगी वनडे सीरीज
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 30 नवंबर 2025 को खेला जाएगा. यह मैच रांची में होगा. इस सीरीज का दूसरा मुकाबला 3 दिसंबर को रायपुर में खेला जाएगा. इस वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 6 दिसंबर को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), ऋषभ पंत ( उपकप्तान/विकेटकीपर), रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, ऋतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल.
वनडे सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम
टेम्बा बावुमा (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, कॉर्बिन बॉश, मैथ्यू ब्रीट्जके, डेवाल्ड ब्रेविस, नांद्रे बर्गर, क्विंटन डी कॉक, टोनी डी जोरजी, रुबिन हरमन, केशव महाराज, मार्को जेनसेन, एडेन मार्करम, लुंगी एनगिडी, रयान रिकेल्टन, और प्रेनेलन सुब्रेयन.
ऐसा है भारत का साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे रिकॉर्ड
वनडे में हेड टू हेड रिकॉर्ड देखें तो भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अभी तक 94 मैच खेले गए हैं. इसमें से टीम इंडिया ने 40 मैचों में जीत दर्ज की है. साउथ अफ्रीका 51 वनडे मैचों में बाजी मारी है. दोनों देशों के बीच तीन मैच बिना किसी नतीजे के खत्म हुए हैं.