IPL 2024 Playoff Scenario: Chennai Super Kings टॉप 4 से बाहर, रोचक हुई प्लेऑफ की जंग... जानिए प्वाइंट्स टेबल में कौन सी टीम कहां

IPL 2024 Playoff Scenario: प्लेऑफ में पहुंचने की जंग तेज हो गई है. 8 मैचों में 4 हार के बाद चेन्नई 5वें नंबर पर खिसक गई है तो वहीं लखनऊ को प्वाइंट्स टेबल में फायदा मिला है. चलिए जानते हैं कि प्लेऑफ में पहुंचने के लिए किन टीमों के बीच जंग है.

IPL Playoffs Scenario 2024 (Photo- PTI)
केतन कुंदन
  • नई दिल्ली,
  • 24 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 9:27 AM IST

IPL 2024 जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है प्लेऑफ की तस्वीर भी धीरे-धीरे साफ हो रही है. मंगलवार को लखनऊ सुपरजायंट्स से हारने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स टॉप 4 से खिसक कर 5वें नंबर पर चली गई है. वहीं लखनऊ चौथे पर काबिज हो गई है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स की हालत रन रेट और प्वाइंट के मामलों में खराब है. ऐसे में टॉप 4 में जाने के लिए किनके बीच जंग है और वो कौन सी टीम है जो आसानी से प्लेऑफ में जाती हुई नजर आ रही है, चलिए जानते हैं.

बैंगलोर सबसे नीचे

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अब तक 8 मुकाबले खेले हैं जिनमें से 7 में करारी हार मिली है. सिर्फ 1 जीत पंजाब के खिलाफ ही नसीब हुई. आंकड़ों पर नजर डालें तो बैंगलोर की शुरुआत ही हार से हुई. इसके बाद दूसरे मुकाबले में जीत जरूर मिली लेकिन उसके बाद लगातार सारे मैचों में शिकस्त ही मिली. टीम 2 अंकों के साथ 10वें नंबर पर है. रन रेट भी बेहद खराब है. अगर आने वाले लीग मैच के सारे मैच जीत भी जाती है तब भी 14 अंक ही होंगे जो कि प्लेऑफ में पहुंचने के लिए 16 से कम है. ऐसे में प्लेऑफ में पहुंचना बैंगलोर के लिए लगभग मुश्किल है. बस संभावना ये है कि बैंगलोर यहां से सभी मैच जीते और बेहतर रनरेट के साथ जीते को कुछ बात बन सकती है.

राजस्थान टॉप पर बरकरार

IPL में खेली रही सभी 10 टीमों को लीग मैच में 70 मैच खेलने होंगे और 4 प्लेऑफ के मुकाबले होंगे. कोलकाता और हैदराबाद को छोड़कर सभी टीमों ने अब तक 8-8 मैच खेल लिए है. राजस्थान 8 मैच में 7 जीत और 1 हार के साथ टॉप पर बनी हुआ है. राजस्थान के 14 प्वाइंट्स हैं. वहीं टॉप 4 की बात करें तो राजस्थान पहले नंबर तो दूसरे नंबर पर 7 मैच में 5 जीत और 2 हार के साथ कोलकाता है. वहीं हैदराबाद 7 मैचों में 5 जीत और 2 हार के साथ तीसरे नंबर पर काबिज है. मंगलवार को खेले गए मुकाबले के बाद चौथे नंबर पर बड़ा फेरबदल देखने को मिला. लखनऊ ने चेन्नई को पछाड़ते हुए टॉप 4 की जगह पा ली है. वहीं चेन्नई 5वें नंबर पर खिसक गई है.

किसकी दावेदारी मजबूत ?

राजस्थान 14 अंकों के साथ टॉप पर बनी हुई है ऐसे में उसे प्लेऑफ में पहुंचने के लिए सिर्फ 2 अंक और चाहिए. 1 जीत के साथ टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी. वहीं कोलकाता और हैदराबाद 10-10 अंक हैं तो उसे 6-6 अंक और चाहिए. ऐसे में प्लेऑफ की जंग रोचक हो गई है.

प्वाइंट्स टेबल पर एक नजर

टीम मैच जीत हार रन रेट प्वाइंट्स
राजस्थान 8 7 1 0.698 14
कोलकाता 7 5 1 1.206 10
हैदराबाद 7 5 1 1.206 10
लखनऊ 8 5 3 0.148 10
चेन्नई 8 4 4 0.415 8
गुजरात 8 4 4 -1.055 8
मुंबई 8 3 5 -0.227 6
दिल्ली  8 3 5 -0.477 6
पंजाब 8 2 6 -0.292 4
बैंगलोर 8 1 7 -1.046 2

 

Read more!

RECOMMENDED