टीम इंडिया (Team India) ऑस्ट्रेलिया (Australia) से तीन मैचों की वनडे और पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलने के लिए तैयार है. वनडे की कप्तानी शुभमन गिल (Shubhman Gill) को और टी-20 की कमान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को दी गई है.
वनडे सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में 19 अक्टूबर 2025 को खेला जाएगा. आपको मालूम हो कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक 152 वनडे मैच खेले जा चुके हैं. इसमें भारतीय टीम को 58 और ऑस्ट्रेलिया की टीम को 84 मैचों में जीत मिली है. 10 मुकाबलों का कोई परिणाम नहीं निकला है. आइए जानते हैं भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे मुकाबलों में किसने सबसे अधिक छक्के मारे हैं और किसने सबसे बड़ी पारी खेली है?
भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे मुकाबले में इन पांच बल्लेबाजों ने खेली है सबसे बड़ी पारी
1. रोहित शर्मा
2. सचिन तेंदुलकर
3. रोहित शर्मा
4. शिखर धवन
5. महेंद्र सिंह धोनी
1. रोहित शर्मा: भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे मुकाबले में सबसे बड़ी पारी खेलने के मामले में पहले स्थान पर टीम इंडिया के धांसू बल्लेबाज रोहित शर्मा हैं. हिटमैन के नाम से फेमस रोहित शर्मा ने नवंबर 2023 में बेंगलुरु में खेले गए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मुकाबले में दोहरा शतक लगाया था. रोहित ने 158 गेंदों में 12 चौके और 16 छक्कों की मदद से 209 रन बनाए थे.
2. सचिन तेंदुलकर: भारत की तरफ से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे की दूसरी बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है. क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले तेंदुलकर ने साल 2009 में 141 गेंदों में 175 रन बनाए थे.
3. रोहित शर्मा: भारत की तरफ से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे की तीसरी बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है. रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में साल 2016 में 171 रन बनाए थे.
4. शिखर धवन: भारत की तरफ से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे की चौथी बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड शिखर धवन के नाम है. साल 2019 में धवन ने 115 गेंदों में 143 रन बनाए थे.
5. महेंद्र सिंह धोनी: भारत की तरफ से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे की पांचवीं बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी के नाम है. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान धोनी ने साल 2013 में 121 गेंदों में 139 रन बनाए थे.
भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे मुकाबले में सबसे अधिक छक्के मारने वाले ये हैं पांच बल्लेबाज
1. रोहित शर्मा
2. ग्लेन मैक्सवेल
3. सचिन तेंदुलकर
4. महेंद्र सिंह धोनी
5. एरोन फिंच
1. रोहित शर्मा: भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे मुकाबले में सबसे अधिक छक्के मारने के मामले में पहले स्थान पर रोहित शर्मा हैं. रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 88 छक्के लगाए हैं. रोहित ने वनडे मुकाबले में कंगारुओं के खिलाफ 2407 रन बनाएं हैं.
2. ग्लेन मैक्सवेल: भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे मुकाबले में सबसे अधिक छक्के मारने के मामले में दूसरे स्थान पर ग्लेन मैक्सवेल हैं. मैक्सवेल ने भारत के खिलाफ वनडे में 45 छक्के लगाए हैं.
3. सचिन तेंदुलकर: भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे मुकाबले में सबसे अधिक छक्के मारने के मामले में तीसरे स्थान पर सचिन तेंदुलकर हैं. तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 71 वनडे मैचों में 35 छक्के लगाए हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया खिलाफ कुल 3077 रन बनाए हैं.
4. महेंद्र सिंह धोनी: भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे मुकाबले में सबसे अधिक छक्के मारने के मामले में चौथे स्थान पर महेंद्र सिंह धोनी हैं. एमएस धोनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 33 छक्के लगाए हैं. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान धोनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 55 मैच खेलकर 1660 रन बनाए हैं.
5. एरोन फिंच: भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे मुकाबले में सबसे अधिक छक्के मारने के मामले में पांचवें स्थान पर एरोन फिंच हैं. फिंच ने भारत के खिलाफ वनडे मुकाबलों में कुल 32 छक्के लगाए हैं.
टीम इंडिया कब-कब खेलेगी ऑस्ट्रेलिया से वनडे मैच
1. पहला वनडे: 19 अक्टूबर 2025, पर्थ
2. दूसरा वनडे: 23 अक्टूबर 2025, एडिलेड
3. तीसरा वनडे: 25 अक्टूबर 2025, सिडनी
4. भारतीय समय के अनुसार सभी मुकाबले सुबह के 9 बजे से शुरू होंगे.
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की वनडे टीम
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल.
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम
मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, एलेक्स कैरी, कूपर कोनोली, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, मिचेल ओवेन, मैथ्यू रेनशॉ, मैथ्यू शॉर्ट, मिचेल स्टार्क और एडम जांपा.