IND vs SL Asia Cup 2025: एशिया कप में सूर्या की सेना विजयी रथ पर सवार! अब श्रीलंका को हरा जीत का छक्का लगाएगी टीम इंडिया, बुमराह-सैमसन को आराम, जितेश-अर्शदीप को मिल सकता है मौका

India vs Sri Lanka Match: एशिया कप 2025 में अभी तक टीम इंडिया लगातार पांच मैच जीत चुकी है. अब श्रीलंका को हरा जीत का छक्का लगाने के लिए सूर्या की सेना मैदान पर उतरेगी. आइए जानते हैं यह मैच कब, कहां और कितने बजे से शुरू होगा. इस मैच में बुमराह और सैमसन को आराम जबकि जितेश और अर्शदीप को मौका मिल सकता है. 

India vs Sri Lanka Match
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 25 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 9:15 PM IST
  • भारत और श्रीलंका के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा मैच
  • टीम इंडिया पहले ही पहुंच चुकी है एशिया कप के फाइनल में

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में टीम इंडिया (Team India) का शानदार सफर जारी है. सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में भारतीय टीम लगातार पांच मैच जीत चुकी है. इस तरह से भारतीय टीम एशिया कप के फाइनल में पहुंच चुकी है. अब टीम इंडिया ग्रुप-4 के अपने आखिरी मैच में 26 सितंबर को श्रीलंका से भिड़ेगी. यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा मैच. 

टीम इंडिया इस मैच में श्रीलंका को हरा जीत का छक्का लगाना चाहेगी. उधर, श्रीलंका टीम ग्रुप-4 के अपने दो मैच हारकर पहले ही फाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है. फिर भी श्रीलंका जीत के साथ टूर्नामेंट को अलविदा कहना चाहेगा. भारतीय टीम इस मैच में एक तरह से फाइनल की तैयारी करने उतरेगी. टीम इंडिया में कुछ बदलाव हो सकता है. उम्मीद है कि भारत-श्रीलंका मैच में बुमराह और सैमसन को आराम जबकि जितेश और अर्शदीप को मौका मिल सकता है. 

कब, कहां और कितने बजे से शुरू होगा मैच 
भारत और श्रीलंका की टीमों के बीच सुपर-4 स्टेज का आखिरी मैच 26 सितंबर 2025 को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले का टॉस भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे होगा. मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होगा. टीम इंडिया ने सुपर-4 स्टेज के अपने शुरुआती दोनों मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ही खेला था.

कहां देख सकते हैं भारत-श्रीलंका मैच 
भारत-श्रीलंका मैच का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स टेन 1, सोनी स्पोर्ट्स टेन 1 HD, सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 और सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 HD टीवी पर होगा. सोनी स्पोर्ट्स टेन 3 पर हिंदी भाषा, सोनी स्पोर्ट्स टेन 3 एचडी पर भी हिंदी भाषा और सोनी स्पोर्ट्स टेन 4 पर तमिल और तेलुगु भाषा में मैच उपलब्ध होगा. सोनी लिव ऐप पर मैच को लाइव स्ट्रीम किया जाएगा.

...तो मिल सकता है खेलने का मौका
संजू सैमसन मध्यक्रम में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं. यह भारतीय टीम प्रबंधन और मुख्य कोच गौतम गंभीर के लिए चिंता का विषय है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि श्रीलंका के खिलाफ मैच में संजू सैमसन को प्लेइंग-11 में न रखा जाए. इस मैच में जितेश शर्मा को मैदान पर उतारा जा सकता है. भारतीय बल्लेबाजी क्रम में सैमसन का स्थान लगातार सवालों के घेरे में है. बांग्लादेश के खिलाफ मैच में सैमसन को शीर्ष सात बल्लेबाजों में भी मौका नहीं मिला था. फील्डिंग कोच रियान टेन डोइशे ने मैच से पहले ही कहा था कि सैमसन अभी यह समझने की कोशिश कर रहे हैं कि पांचवें नंबर पर कैसे बल्लेबाजी करनी है. 

हालांकि यह भी संभव है कि श्रीलंका के खिलाफ उन्हें तीसरे नंबर पर उतारा जाए ताकि उन्हें नया रोल दिया जा सके क्योंकि शीर्षक्रम के बल्लेबाज के तौर पर सैमसन का पिछला रिकॉर्ड उनके लिए प्लस प्वाइंट है. उधर, जितेश शर्मा मध्यक्रम के बल्लेबाज होने के साथ फिनिशर भी हैं.जितेश शर्मा आईपीएल में मध्यक्रम और फिनिशर की भूमिका बखूबी निभा चुके हैं. उन्होंने पांचवें नंबर पर 18 पारियों में 374 रन, छठे नंबर पर 15 पारियों में 384 रन और सातवें नंबर पर सात पारियों में 136 रन 178 से अधिक की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं. ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ मैच में जितेश को मौका मिल सकता है. श्रीलंका के खिलाफ मैच में यदि जसप्रीत बुमराह इच्छुक हो तो उन्हें आराम दिया जा सकता है. अर्शदीप सिंह को फिर टीम में शामिल किया जा सकता है.

भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा, रिंकू सिंह.

श्रीलंका टीम
चरिथ असलांका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, नुवानीदु फर्नांडो, कामिंडु मेंडिस, कामिल मिशारा, दासुन शनाका, वानिन्दु हसरंगा, डुनिथ वेललागे, चमिका करुणारत्ने, महीश तीक्षाना, दुष्‍मंथा चमीरा, बिनुरा फर्नांडो, नुवान तुषारा, मथीशा पथिराना, जेनिथ लियानागे.

 

Read more!

RECOMMENDED