World Boxing Championship 2025: भिवानी की बेटी ने जीता गोल्ड, बॉक्सर जैस्मिन के गांव में जश्न

इंग्लैंड के लिवरपूल में आयोजित वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जैस्मिन लंबोरिया ने गोल्ड मेडल जीता है. जैस्मिन ने पोलैंड की जूलिया को हराया. जैस्मिन हरियाणा के भिवानी की रहने वाली है. जैस्मिन के गांव में खुशी का माहौल है.

Jaismine Lamboria
gnttv.com
  • भिवानी,
  • 15 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 1:50 PM IST

मिनी क्यूबा भिवानी की बॉक्सर बेटियों की वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में धूम रही. भिवानी की तीन बेटियों ने मेडल जीता है. जिसमें गोल्ड जीतने वाली जैस्मिन लंबोरिया है. जैस्मिन की जीत पर उनके घर में जश्न जैसा माहौल है.

वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जैस्मिन का जलवा-
बॉक्सर जैस्मिन बीते कई सालों से अपने चाचा एंव कोच संदीप की निगरानी में बॉक्सिंग सिख रही है. वो पिछले ओलंपिक में भी खेल चुकी हैं और कॉमनवेल्थ गेम्स के साथ कई बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल की झड़ी लगाकर देश को गौरवान्वित कर बेटियों का मान बढ़ा चुकी है. साथ ही वो पहली महिला बॉक्सर हैं जो सेना में भी भर्ती है. अब जैस्मिन ने बीते ओलंपिक 2024 में सिल्वर मेडल विजेता पोलैंड की जूलिया को एकतरफ़ा हरा कर ये गोल्ड मेडल जीता है, जो और भी बड़ी व गर्व की बात है.

जैस्मिन ने जीता गोल्ड मेडल-
जैस्मिन के कोच संदीप लंबोरिया ने बताया कि जैस्मिन ने 57 किलोग्राम भार वर्ग में इंग्लैंड के लिवरपूल में आयोजित वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है. कोच ने बताया कि इस जीत से रैंकिंग बनती है, जिसका अगले साल होने लाये एशियन गेम्स व कॉमनवेल्थ गेम्स के साथ 2028 के ओलंपिक खेलों में जैस्मिन को फायदा मिलेगा.

जैस्मिन की जीत पर गर्व- कोच
कोच ने कहा कि जैस्मिन की जीत पर हमें गर्व है. बधाई देने वालो का ताँता लगा है. परसों जैस्मिन का भिवानी पहुचने पर भव्य स्वागत किया जाएगा. उन्होंने कहा कि 140 करोड़ की आबादी वाले देश में छोटे से शहर भिवानी की जैस्मिन, नुपूर व पूजा, तीन बेटियों द्वारा मेडल जीतना और भी बड़ी व गर्व की बात है.

दंगल फिल्म के डायलॉग कि म्हारी बेटी, बेटों से कम नहीं, इसे भिवानी की बॉक्सर बेटियां समय समय पर मेडल की झड़ी लगा कर सार्थक कर रही हैं. ऐसे में अब ज़रूरी है कि इन बेटियों पर गर्व करते हुए अन्य बेटियों को भी आगे बढ़ने का मौका दिया जाए.

(जगबीर घनघास की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें:

 

Read more!

RECOMMENDED