कितनी खतरनाक है STAR Missile? DRDO ने किया आवाज से ढाई गुना तेज रफ्तार वाली इस मिसाइल का टेस्ट

डीआरडीओ (DRDO) ने पूरी तरह से स्वदेशी स्टार मिसाइल (Star Missile) का अंतिम परीक्षण सफलतापूर्वक पूरा किया. यह मिसाइल ब्रह्मोस से भी अधिक खतरनाक और सस्ती है.

Star Missile
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 26 मई 2025,
  • अपडेटेड 3:57 PM IST

भारत की डिफेंस पावर लगातार बढ़ती जा रही है. DRDO ने एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है. डीआरडीओ ने स्वदेशी स्टार मिसाइल का अंतिम परीक्षण सफलतापूर्वक पूरा किया है. यह मिसाइल ब्रह्मोस से भी अधिक खतरनाक होगी. यह समुद्र सतह से बेहद कम ऊँचाई पर उड़ने में सक्षम है और रडार की पकड़ में नहीं आएगी. इसकी स्पीड 1.8 से 2.5 मैक तक हो सकती है, जिससे दुश्मन को पल भर में तबाह किया जा सकता है.

सुपरसोनिक स्पीड और लंबी रेंज-
स्टार मिसाइल की स्पीड 1.8 से 2.5 मैक तक हो सकती है और इसकी रेंज 55 से 175 किलोमीटर तक होगी. यह मिसाइल नौसेना, वायु सेना और थल सेना के लिए उपयोगी साबित हो सकती है. यह लिक्विड फ्यूल इंजन पर आधारित है, जिससे यह लंबी दूरी तक जा सकती है. यह इंजन हवा से ऑक्सीजन लेता है, जिससे मिसाइल को म ईंधन ले जाना पड़ता है. इससे मिसाइल हल्की रहती है.

जमीन, जल और नभ से लॉन्चिंग की क्षमता-
स्टार मिसाइल का डिजाइन ऐसा है कि इसे अलग-अलग मिशनों और जरूरतों के हिसाब से आसानी से बदला जा सकता है. स्टार मिसाइल को किसी भी प्लेटफॉर्म से लॉन्च किया जा सकता है. इस मिसाइल को जमीन, पानी और आकाश से दुश्मन को तबाह करने के लिए छोड़ा जा सकता है. यह मिसाइल सिस्टम भारत के रक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को हासिल करने की दिशा में एक बड़ा कदम है.

आधुनिक हवाई खतरों से निपटने में सक्षम-
स्टार मिसाइल आधुनिक दौर के हवाई खतरों से निपटने में महारथी मानी जा सकती है. इसे हवा से लॉन्च होने वाली वेरिएंट यानी एलसीए तेजस से कनेक्ट किया जा सकता है. जमीन से लॉन्च होने वाले वेरिएंट यानी बूस्टर के साथ भी जोड़ा जा सकता है, जिससे इसकी रेंज भी बढ़ जाएगी.

सस्ती भी, प्रभावी भी-
स्टार मिसाइल की लागत बाकी मिसाइलों से कम होगी, क्योंकि यह भारत में बनी है. ब्रह्मोस जैसे मिसाइलों की तुलना में स्टार मिसाइल सस्ती भी कही जा सकती है. उम्मीद की जा रही है कि आने वाले वक्त में यह स्वदेशी मिसाइल किसी भी जंग की तस्वीर बदल सकती है.

डीआरडीओ की यह उपलब्धि भारत के रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन की एक महत्वपूर्ण सफलता है. यह मिसाइल सिस्टम भारत के रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को और मजबूत करेगा.

ये भी पढ़ें:

 

Read more!

RECOMMENDED