क्या है व्हाटसऐप का नया Automatic Verification Method, और ये कैसे काम करता है

फ्लैश कॉल वाट्सऐप का नया ऑटोमेटिक ऑथेन्टिकेशन प्रोसेस फीचर है. इस फीचर से अब यूजर्स को रजिस्ट्रेशन करते समय  6 डिजिट ओटीपी देने की जरूरत नहीं पड़ेगी. 

whatsapps new automatic verification method
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 06 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 4:41 PM IST

बहुत दिनों से वाट्सऐप को लेकर ये खबरें आ रही थी कि वाट्सऐप नया वेरिफेकेशन फीचर लाने वाला है. अब वेबइंफो ने इस खबर की पुष्ठि की है. वेबइंफो की खबर के मुताबिक वाट्सऐप जल्द ही फ्लेश कॉल फीचर लाने वाला है. 

फ्लैश कॉल वाट्सऐप यूजर को बेहतरीन एक्सपीरियंस के साथ वाट्सऐप की सेफ्टी को भी बढ़ाएगा. इस आर्टिकल में हम आपको वाट्सऐप के फ्लैश कॉल के बारे में ज्यादा जानकारी दे रहे हैं. 

वाट्सऐप का फ्लैश कॉल क्या है 

फ्लैश कॉल वाट्सऐप का नया ऑटोमेटिक ऑथेन्टिकेशन प्रोसेस है. जिसके तहत यूजर्स को अब रजिस्ट्रेशन करते समय  6 डिजिट ओटीपी देने की जरूरत नहीं पड़ेगी. 

यानी अब ये प्रोसेस पूरी तरह से ऑटोमेटिक होगा, यूजर्स को इसमें कुछ भी करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. नए फीचर के तहत अब वाट्सऐप  यूजर्स के पास बस एक मिस कॉल आएगी, और वाट्सऐप अकाउंट का वेरिफेकेशन हो जाएगा. यहां ये जानना जरूरी है कि इस मिस कॉल की डिटेल आपके कॉल लॉग में दिखाई देगी. 

एनरॉयड फोन में ही होगा वाट्सऐप का ये नया फीचर

ये नया फीचर सिर्फ एनरॉयड फोन में ही होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि एप्पल वर्जन में ये सुविधा इनबिल्ड ही नहीं है. 


 

Read more!

RECOMMENDED