अगर आप कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए ये बेस्ट समय है. हुंडई इंडिया (Hyundai India) अपनी कारों पर जबरदस्ती डिस्काउंट ऑफर कर रही है. हुंडई ने अप्रैल 2022 में चुनिंदा कारों पर इन ऑफर्स का एलान किया है. कंपनी ग्रैंड आई10 निओस (Grand i10 Nios), ऑरा (Aura) और सेंट्रो (Santro) पर डिस्काउंट देने वाली है. ऑफर्स में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल करके ग्राहक लगभग 48,000 रुपये तक ऑफर्स का फायदा उठा सकेंगे. बता दें, इस ऑफर की आखिरी तारीख 30 अप्रैल है, उसके बाद इसका फायदा नहीं ले सकेंगे.
हुंडई सेंट्रो पर 28 हजार तक की छूट
अगर बजट कार लेने की सोच रहे हैं तो आप हुंडई सेंट्रो ले सकते हैं. इस महीने ये कार आपको 28,000 रुपये तक के ऑफर्स के साथ मिल सकती है. बता दें, हुंडई सेंट्रो पेट्रोल और सीएनजी दोनों में उपलब्ध होगी. इसके फीचर्स की बात करें, तो इसमें 1.1-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स के साथ मिलता है.
हुंडई ग्रैंड आई10 निओस पर 48 हजार तक का ऑफर
हुंडई ग्रैंड आई10 निओस पर कंपनी सबसे ज्यादा डिस्काउंट ऑफर कर रही है. अगर आप इसे इस महीने लेते हैं तो आपको पूरे 48,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकेगा. हालांकि, ये ऑफर किस तरह मिलेगा इसका अभी ठीक से पता नहीं चला है. ऑफर कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिलने वाला है.
क्लासी गाड़ी हुंडई ऑरा पर भी जबरदस्त ऑफर
आपको बता दें, हुंडई ऑरा कंपनी की सस्ती सेडान है. इस गाड़ी का सीधा मुकाबला टाटा टिगोर और होंडा अमेज जैसी कारों से किया जाता है. क्लासी और अफोर्डेबल गाड़ियों में इसका नाम लिया जाता है. ऑरा पर कंपनी 48000 तक का डिस्काउंट दे रही है. अगर इस क्लासिक गाडी को खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपको 30 अप्रैल से पहले इसे ले लेना चाहिए.