Instagram कर सकता है आपकी ऑनलाइन एक्टिविट को ट्रैक ! ऐसे हुआ इस बात का खुलासा

होस्ट ऐप बाहरी वेबसाइटों के साथ हर एक इंटरैक्शन को ट्रैक करने में सक्षम होता है, जोकि यूजर्स के लिए कई तरह के जोखिमों का कारण बनता है.

Instagram
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 13 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 9:21 PM IST
  • वेबसाइट में होता है ट्रैकिंग कोड इंजेक्ट

गूगल के एक पूर्व इंजीनियर ने बताया कि Instagram अपने यूजर्स की ऑनलाइन एक्टिविट पर नजर रख सकता है. फास्टलेन के संस्थापक फेलिक्स क्रूस ने 10 अगस्त को एक ब्लॉग में दावा किया कि ऐप्पल के मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम आईओएस पर, इंस्टाग्राम के साथ-साथ फेसबुक का ऐप, कस्टम इन-ऐप ब्राउज़र का यूज करके अपने ऐप के अंदर सभी थर्ड पार्टी लिंक और एडवर्टाइजमेंट दिखाता करता है.

उन्होंने बताया कि यह यूजर्स के लिए कई तरह के जोखिमों का कारण बनता है. होस्ट ऐप बाहरी वेबसाइटों के साथ हर एक इंटरैक्शन को ट्रैक करने में सक्षम होता है. सभी फॉर्म इनपुट जैसे पासवर्ड और पते से लेकर हर एक टैप तक की जानकारी निकाली जा सकती हैं. उन्होंने बताया कि बाहरी वेबसाइटों के लिंक बिल्ट-इन सफारी का यूज करने के बजाय इंस्टाग्राम ऐप के अंदर दिखाए जाते हैं. 

वेबसाइट में होता है ट्रैकिंग कोड इंजेक्ट 

इंस्टाग्राम ऐप दिखाई गई हर वेबसाइट में अपना ट्रैकिंग कोड इंजेक्ट करता है, जिसमें विज्ञापनों पर क्लिक करते समय, उन्हें सभी उपयोगकर्ता इंटरैक्शन की निगरानी करने में सक्षम बनाता है. जैसे हर बटन और लिंक टैप किया गया, टेक्स्ट चयन, स्क्रीनशॉट, साथ ही पासवर्ड, पते जैसे किसी भी फॉर्म इनपुट के जरिए पता लगाया जा सकता है. 

यूजर्स की सहमति के बिना हो रही है निगरानी 

यह इंस्टाग्राम को बाहरी वेबसाइटों पर होने वाली हर चीज की निगरानी करने की अनुमति देता है. गूगल के पूर्व इंजीनियर ने बताया कि इंस्टाग्राम ऐप विज्ञापनों पर क्लिक करते समय प्रदर्शित होने वाली प्रत्येक वेबसाइट में अपना JavaScript कोड इंजेक्ट करता है. अधिक चिंताजनक बात यह है कि यह सब यूजर्स और वेबसाइट प्रदाता की सहमति के बिना हो रहा है. 

इसके साथ ही इंस्टाग्राम / फेसबुक केवल उपयोगकर्ताओं की ऑनलाइन गतिविधियों को पढ़ने और देखने में सक्षम हैं, वो भी जब वे ऐप के अंदर एक लिंक या विज्ञापन खोलते हैं. 

ये भी पढ़ें : 

Read more!

RECOMMENDED