वनप्लस ने मई महीने में अपने तमाम प्रोडक्ट्स पर बेहतरीन ऑफर्स देने की घोषणा की है. वनप्लस ने अमेजन समर सेल (Amazon Summer Sale), फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज़ (Flipkart Big Saving Days) के साथ-साथ OnePlus.in और दूसरे ऑफलाइन चैनलों पर ऑफर्स देने का ऐलान किया है. इन ऑफर्स में आपको OnePlus 10R और OnePlus Nord CE 2 Lite जैसे स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच, स्मार्ट टीवी समेत तमाम उत्पादों को कम कीमत पर मिलेंगे.
OnePlus 10 R के फीचर्स
वनप्लस ने अपने इस 5 जी स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया है. जिसमें 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 38,999 रुपये है, वहीं 12GB रैम और 256 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 42,999 रुपये है. फोन का बेस वेरिएंट 150W Super VOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और दूसरा वेरिएंट 80W Super VOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. इसमें 150W Super VOOC फास्ट चार्जिंग वाले Endurance Edition की कीमत 43,999 रुपये है. जिसमें आपको 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलेगा. इस फोन पर फिलहाल 1,000 रुपये का डिस्काउंट चल रहा है. वहीं इस फोन के डिस्पले की बात करें तो इस फोन में 6.7 इंच का फुल-एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है. इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक Dimensity 8100-Max SoC मिलता है.
OnePlus Nord CE 2 Lite Spécifications
अप्रैल महीने में वनप्लस ने अपना नया फोन OnePlus Nord CE 2 Lite 5जी स्मार्टफोन लॉन्च किया था. स्टोरेज के आधार पर इसमें भी दो वेरिएंट आते हैं. इसके 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 19,999 रुपये और 8GB रैम + 1286 GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 21,999 रुपये है. ये फोन आपको 2,000 रुपये के शानदार डिस्काउंट के साथ मिल रहा है.
कैमरे की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी सेंसर 64-मेगापिक्सल का है. इसके अलावा 2-2 मेगापिक्सल का शूटर और डेप्थ सेंसर शामिल है. फोन के फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का दिया गया है. वहीं बैटरी पर नजर डालें तो इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W SuperVOOC वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इसको लेकर कंपनी का दावा है कि इस तकनीक ने फोन को 30 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है.
OnePlus TV Y1S Pro Features
43 इंच के इस OnePlus TV Y1S Pro की कीमत 31,999 रुपये है. वहीं ऑफर में आप इस टीवी को 26,999 रुपये में खरीद सकते हैं. कंपनी का दावा है कि इस स्मार्ट टीवी को कनेक्टेड इकोसिस्टम के लिए डिज़ाइन किया गया है. जिस कारण इसे ईयरफोन, स्मार्टवॉच और स्मार्टफोन के साथ बेहद आसानी से पेयर किया जा सकता है.