अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट ChatGPT के लिए दुनियाभर में पॉपुलर कंपनी OpenAI अब हार्डवेयर सेक्टर में कदम रखने जा रही है. कंपनी ने एक डिवाइस स्टार्टअप 'IO' को खरीदने की घोषणा की है. आपको बता दें कि यह स्टार्टअप iPhone डिज़ाइनर जॉनी इव ने शुरू किया था. यह डील लगभग $6.5 बिलियन (लगभग ₹56,000 करोड़) की है और इसे ओपनएआई की अब तक की सबसे बड़ी अधिग्रहण डील माना जा रहा है.
इस डील से तकनीकी दुनिया की दो बड़ी हस्तियां अब साथ आ गई हैं- जॉनी इव, जिन्होंने आईफोन और दूसरे कई एप्पल प्रोडक्ट्स को डिज़ाइन किया, और ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन, जो एआई डेवलपमेंट सेक्टर का बड़ा नाम हैं. बुधवार को एक वीडियो जारी करके सैम और जॉनी ने इस डील की घोषणा की. ऑल्टमैन ने कहा कि उनका मिशन ऐसे डिवाइस बनाना है, जिससे लोग एआई का इस्तेमाल कर तरह-तरह की अद्भुत चीजें बना सकें.
AI के लिए अनुकूलित नहीं है मौजूदा डिवाइस
सैम ने कहा कि मौजूदा डिवाइस जैसे लैपटॉप और फोन अब पुराने हो चुके हैं और एआई के लिए अनुकूलित नहीं हैं. उन्होंने कहा, "एआई एक अद्भुत तकनीक है, लेकिन बेहतरीन टूल्स वहीं बनते हैं जहां तकनीक, डिज़ाइन और इंसानों व उनकी दुनिया को समझने की कोशिश एक साथ होती है."
कई दूसरी कंपनियां भी एआई-इनेबल्ड डिवाइसों की दुनिया में जगह बनाने की कोशिश कर रही हैं, जो वास्तविक दुनिया को समझने और उसमें मिलने वाली जानकारी को रियल टाइम में प्रोसेस करने की क्षमता रखती हैं. इनमें रोबोट, सेल्फ-ड्राइविंग गाड़ियां, चश्मे या दूसरी पहनने योग्य तकनीकें शामिल हो सकती हैं. इस तकनीक को अक्सर "फिजिकल एआई" कहा जाता है, क्योंकि यह एआई को सॉफ्टवेयर से आगे बढ़ाकर ठोस वस्तुओं का रूप देती है.
Google, Microsoft और Amazon से कंप्टीशन
OpenAI का यह कदम Apple के साथ-साथ Google, Microsoft और Amazon जैसे टेक दिग्गजों को चुनौती दे रहा है. Apple पहले ही AI को अपने प्रोडक्ट्स को iPhone में इंटीग्रेट कर चुका है, लेकिन सिर्फ AI-सेंट्रिक डिवाइस बनाने में वह पिछड़ता नजर आ रहा है. कंपनी ने अपने वॉइस असिस्टेंट Siri को बेहतर करने के लिए OpenAI से साझेदारी की थी, लेकिन यह असफल रहा.
Google भी अपने Pixel फोन्स और अन्य डिवाइसेज़ के जरिए AI को हार्डवेयर में इंटीग्रेट कर चुका है. Microsoft और Amazon भी AI-इनेबल्ड डिवाइसेज़ पर काम कर रहे हैं. ऐसे में OpenAI का हार्डवेयर सेगमेंट में उतरना इसे AI इंडस्ट्री का ऑल-इन-वन लीडर बना सकता है. जॉनी इव और ऑल्टमैन की नई जोड़ी इन कंपनियों के लिए कंप्टीशन साबित हो सकती है.
क्या है OpenAI का विजन
सैम ऑल्टमैन का उद्देश्य अब एक पूरा AI इकोसिस्टम खड़ा करना है, जिसमें AI मॉडल डेवलपमेंट से लेकर, चिप डिजाइनिंग, डेटा सेंटर निर्माण और हार्डवेयर प्रोडक्शन तक सब कुछ इन-हाउस हो. इस तरह OpenAI सॉफ्टवेयर से लेकर हार्डवेयर तक AI का हर पहलू खुद कंट्रोल करना चाहता है.