iPhone 17: आज से लोगों की जेब में होगा आईफोन 17... देर रात से इंतजार में लाइन में लगे लोग, जानें क्या है खास फीचर

मुंबई में नए आईफोन को लेकर लोगों में इतना क्रेज हैं कि उसके लिए लोग कल रात से लाइन में खड़े है. कई तो ऐसे भी है, जिन्होंने फ्री-बुकिंग नहीं करवाई हुई.

People Waiting For iPhone 17
gnttv.com
  • मुंबई,
  • 19 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 8:08 AM IST

आज टेक्नोलॉजी की दुनिया में एक ऐतिहासिक पल आया है, क्योंकि  जिस Apple iPhone 17 की चर्चा काफी लंबे समय से चल रही थी, उसको लॉन्च करने के बाद आज लोग उसको खरीद पाएंगे. इस फोन को लेकर लोगों में ऐसा क्रेज देखने को मिल रहा है कि गुरुवार शाम से ही लंबी-लंबी कतारें लग गईं.

मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित Apple शोरूम के बाहर सैकड़ों की संख्या में लोग खड़े नज़र आए. कुछ लोग 7 से 8 घंटे से इंतज़ार कर रहे थे, वहीं कई उपभोक्ताओं ने पहले से बुकिंग कर रखी थी. दिलचस्प बात यह रही कि जिनका बुकिंग नहीं हो पाई थी, वे भी उम्मीद में लाइन में लगे थे कि शायद उन्हें भी iPhone 17 मिल जाए.

क्यों है इतना क्रेज
लोगों को इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका नया और आकर्षक कलर वेरिएंट लग रहा है. इसके अलावा लंबा बैटरी बैकअप और बेहतर कैमरा क्वालिटी ने युवाओं से लेकर बिज़नेस क्लास तक, हर किसी का ध्यान खींच लिया है. iPhone 17 के लॉन्च ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि भारत में Apple का क्रेज लगातार बढ़ता ही जा रहा है.

iPhone 17 की खासियत
iPhone 17 अब 6.3-इंच Super Retina XDR OLED डिस्प्ले के साथ आया है जो ProMotion तकनीक (120Hz रिफ्रेश रेट) सपोर्ट करता है. जिससे स्क्रॉलिंग और एनिमेशन बहुत स्मूद लगते हैं. इसमें नया A19 चिपसेट है, जो पिछले से काफी तेज़ और ऊर्जा-कुशल है. 

कैमरों की बात करें तो यह फोन एक 48MP Dual Fusion सिस्टम के साथ आता है, जिसमें मेन और अल्ट्रा-वाइड दोनों ही 48MP सेंसर हैं, और साथ ही एक 18MP Center Stage फ्रंट कैमरा है जो ग्रुप सेल्फी और Dual Capture वीडियो को बेहतर बनाता है. 

डिजाइन में ‘Ceramic Shield 2’ ग्लास का इस्तेमाल हुआ है जो स्क्रैच और टूट-फूट से बेहतर बचाव करता है. बैटरी-लाइफ पहले से बेहतर है, वीडियो प्लेबैक टाइम अधिक है, और बेस वेरिएंट की स्टोरेज अब 256GB से शुरू होती है. 

कनेक्टिविटी भी मज़बूत है, नए N1 नेटवर्किंग चिप के साथ, WiFi-7, Bluetooth-6 जैसी आधुनिक टेक्नोलॉजीज़ मिलती हैं. कुल मिलाकर, iPhone 17 ने कई मामलों में सुधार किए हैं.

-एजाज़ खान की रिपोर्ट

 

Read more!

RECOMMENDED