सिंपल एनर्जी के पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंपल वन का इंतजार खत्म हो गया है. कंपनी ने सबसे ज्यादा ड्राइविंग रेंज वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर दिया है. सिंपल वन की बुकिंग पिछले साल ही शुरू हो गई थी और अगले 6 जून से इसकी डिलीवरी शुरू हो जाएगी. बैंगलोर के इलेक्ट्रिक स्टार्टअप की इस ईवी को तमिलनाडु के शूलगिरी प्लांट में मैन्युफैक्चर किया गया है.
सबसे ज्यादा ड्राइविंग रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर-
सिंपल एनर्जी ने सबसे ज्यादा ड्राइविंग रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है. कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर 212 किलोमीटर की रेंज दे सकता है. इसका मतलब है एक बार चार्ज करने पर ये स्कूटर 212 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है. कंपनी के मुताबिक यह अपने सेगमेंट का सबसे तेज इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो 2.77 सेकंड में 40 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ सकती है. सिंपल वन की मैक्सिमम स्पीड 105 किलोमीटर प्रति घंटा है.
पोर्टेबल चार्जर की सुविधा-
सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर को पोर्टेबल चार्जर से 5 घंटे 54 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है. बैटरी पैक को फास्ट चार्जर से 1.5 किलोमीटर प्रति मिनट की दर से 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए सितंबर 2023 तक 750W का चार्जर उपलब्ध होगा. इसको खरीदने के लिए 13 हजार रुपए खर्च करने पड़ेंगे. सिंपल वन में 5 किलोवॉट की लिथियम आयन बैटरी दी गई है. इसका 8.5kW परमानेंट मैग्नेट मोटर 72Nm का मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट करता है.
सिंपल वन के फीचर्स-
सिंपल वन में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नेविगेशन कंट्रोल की सुविधा है. इसके अलावा 7 इंच की टीएफटी स्क्रीन, ओवर द एयर अपडेट, बूट लाइट और 30 लीटर की स्टोरेज मिलती है. इस प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर मे इको, राइड, डैश और सोनिक मोड्स मिलते हैं.
सिंपल वन 6 कलर वेरिएंट में उपलब्ध है. 4 मोनोटोन कलर रेड, ब्लू, ब्लैक और वाइट में ये इलेक्ट्रिक स्कूटर उपलब्ध है. इसके अलावा दो डुअल टोन कलर ऑप्शन में भी पेश किया गया है. डुअल टोन कलर ऑप्शन के लिए कस्टमर्स को 5 हजार रुपए ज्यादा खर्च करने पड़ेंगे.
इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत-
अगर सिंपल एनर्जी के इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत की बात करें तो इसकी एक्सशोरूम कीमत 1.45 लाख रुपए से 1.58 लाख रुपए तक जाती है. पिछले 18 महीनों में सिंपल वन की एक लाख से ज्यादा प्रीबुकिंग मिल चुकी है. कंपनी का टारगेट अगले 12 महीनों में 40-50 शहरों में 160-180 रिटेल स्टोर का नेटवर्क स्थापित करने की योजना है.
ओला और ऐथर से टक्कर-
सिंपल वन को ओला और ऐथर का प्रतिद्वंदी माना जा रहा है. सिंपल एनर्जी का इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय मार्केट में ऐथर 450 और ओला एस1 को टक्कर देगा. इसके अलावा समान कीमत वाली टीवीएस आईक्यूब को भी टक्कर देता नजर आएगा.
ये भी पढ़ें: