गूगल ट्रांस्लेट का इस्तेमाल काफी लोग करते हैं. वह इसका इस्तेमाल कई बार कठिन वाक्यों को अपनी में समझने के लिए करते हैं, तो कई बार किसी ऐसी भाषा को समझने के लिए जिसका उनको ज्ञान नहीं. गूगल ट्रांस्लेट में इनपुट और आउटपुट दोनों में कई प्रकार की भाषा के ऑप्शन रहते हैं. गूगल के इस फीचर से ग्लोबर लेवल पर कम्युनिकेशन काफी आसान हुआ है.
लेकिन अब गूगल दो नए फीचर के साथ गूगल ट्रांस्लेट को मार्केट में लेकर उतरा है. जहां पहले भाषा को समझने के लिए कॉपी-पेस्ट करना पड़ता था. गूगल के इन फीचर से इस परेशानी को काफी दूर कर दिया है.
अब आप चाहें तो किसी फोटो के उपर लिखे हुए टेक्स्ट को भी गूगल में बिना टाइप किए ट्रांस्लेट करवा सकते है. साथ ही आप रीयल टाइम में किसी की स्पीच को अपनी पसंदीदा भाषा में ट्रांस्लेट कर सकते हैं. इसले लिए आपको टाइप या कॉपी-पेस्ट की जरूरत नहीं पड़ेगी. लेकिन दोनों फीचर काम कैसे करते हैं, चलिए आपको बताते हैं.
इमेज पर लिखी अंग्रेजी बदलेगी हिंदी में
किसी इमेज के उपर लिखे टेक्स्ट को अगर आप ट्रांस्लेट करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको वह फोटो सबसे पहले गूगल ट्रांस्लेट के उपर अपलोड करनी होगी. एक बार आपकी फोटो यहां सफलतापूर्वक अपलोड हो जाती है, उसके बाद आप उसे किसी भी भाषा में ट्रांस्लेट कर सकते है. गूगल आपको ट्रांस्लेटिड टेक्स्ट उसी फोटो के उपर लिखा हुआ दिखाएगा.
दरअसल यह सारा कमाल एआई का है. जिस एआई मॉडल को इस्तेमाल किया गया है. वह पहले तो फोटो में लिखे गए टेक्स्ट को पढ़ लेगा. उसके बाद उसी जगह पर नॉर्मल बैकग्राउंड के मिलता हुआ पैच तैयार करेगा. फिर टेक्स्ट को ट्रांस्लेट करने के बाद उस पैच के उपर टाइप कर आपको दिखा देगा. यह ट्रांस्लेशन केवल कुछ ही भाषा तक सीमीत नहीं. आप कई भाषा में टेक्स्ट को ट्रांस्लेट कर पाएंगे.
रीयल टाइम ट्रांस्लेशन
रीयल टाइम ट्रांस्लेशन से सीधा अर्थ है कि जैसे-जैसे शब्दों का उच्चारण हो रहा है वैसे-वैसे उसको बिना देरी के ट्रांस्लेट किया जा रहा है. इसमें भी आपको कई भाषा का ऑप्शन मिल जाता है. जिसमें आप इनपुट और आउटपुट भाषा का चयन कर सकते हैं. हालांकि फिलहाल के लिए सभी भाषा उपलब्ध नहीं है.
इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए अपने फोन पर गूगल ट्रांस्लेट को इंस्टॉल करें. इसके बाद आपको लाइव ट्रांस्लेशन के फीचर का सलेक्ट करना है. अब आप इनपुट और आउटपुट भाषा का चयन करें. मान लें कि आपने इनपुट में इंगलिश चुना और आउटपुट में हिंदी. अब अगर आप इंग्लिश में बोलना शुरु करेंगे, तो जैसे-जैसे आप बोलते जाएंगे. ऐप आपके बोले गए शब्दों को हिंदी के वाक्यों में बदलती जाएगी.