घर बैठे देखें कहां है आपके पास Aadhaar Seva kendra, UIDAI ने ISRO के साथ मिलकर किया Bhuvan Aadhaar Portal लॉन्च

UIDAI ने ISRO और संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के साथ मिलकर भुवन आधार पोर्टल डेवलप किया है. इस पोर्टल के माध्यम से आप घर बैठे ही अपने आस-पास मौजूद आधार सेवा केंद्र की जानकारी लें सकते हैं. इसके साथ ही आप यह भी जान सकते हैं कि आपके लोकेशन के आस-पास कितने आधार सेवा केंद्र है.

Aadhaar Seva Kendra
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 18 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 7:32 PM IST
  • इज ऑफ डूइंग के तहत डेवलप किया भुवन आधार पोर्टल
  • पोर्टल से घर बैठे देख सकेंगे आधार सेवा केंद्र

आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण UIDAI ने आधार कार्ड उपयोगकर्ताओं के लिए एक पोर्टल लॉन्च किया है. इस पोर्टल का नाम भुवन आधार पोर्टल (Bhuvan Aadhar Portal) है. इस पोर्टल के जरिए कोई भी अपने आस-पास के आधार सेवा केंद्र के बारे में जान सकता है. इसके साथ ही इस पोर्टल को UIDAI ने लोगों के इज ऑफ डूइंग को बढ़ाने को लेकर भी किया है. 

ISRO और सूचना मंत्रालय ने मिलकर किया डेवलप
भुवन आधार पोर्टल को UIDAI ने इसरो (ISRO) और संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के साथ मिलकर डेवलप किया है. इस पोर्टल के तहत घर बैठे जान सकेगे कि आपके आस-पास आधार सेवा केंद्र कहां पर हैं. इस पोर्टल के बारे में UIDAI ने ट्वीट करके जानकारी दी. UIDAI की तरफ से किए गए ट्वीट में कहा गया है कि इस पोर्टल को लोगों के इज ऑफ डूइंग को बढ़ाना है. साथ ही भुवन आधार पोर्टल को इस लिए भी लॉन्च किया गया है भू-स्थानिक प्रदर्शन की सुविधा को और भी बढ़ाया जा सके. 

भुवन आधार पोर्टल के जरिए ऐसे जानें आधार केंद्र
भुवन आधार पोर्टल से हम तीन तरीके से आप जान सकते है कि आपके लोकेशन के सबसे नजदीक कौन सा आधार केंद्र है. इसके लिए आपको पहले भुवन आधार पोर्टल पर जाना होगा. इसके बाद आपको वहां पर आधार सेवा केंद्र सर्च करना होगा. इसके साथ ही पोर्टल पर आप अपना पिनकोड डालकर भी आधार सेवा केंद्र देख सकते है. इसके साथ ही इस पोर्टल से आप राज्यवर आधार सेवा केंद्र भी देख सकते हैं. 

यह पोर्टल में एक डाटा डिस्कलेमर भी दिया गया है. जिसमें बताया गया है कि स्थान की प्रामाणिकता और सत्यापन अभी प्रगति पर है. वहीं इस पोर्टल पर डाली गई आपके डाटा का इस्तेमाल किसी विज़ुअलाइज़ेशन और सांकेतिक उद्देश्य के लिए है और इसका उपयोग किसी कानूनी उद्देश्य के लिए नहीं किया जाएगा. आधार कार्ड सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है. जिसका उपयोग कई उपयोगी उद्देश्यों के लिए किया जा सकता है. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा जारी 12 अंकों की विशिष्ट पहचान संख्या अब महत्वपूर्ण पहचान दस्तावेजों में से एक बन गई है क्योंकि इसमें आपका जनसांख्यिकीय और साथ ही बायोमेट्रिक डेटा शामिल किया गया है.

 

Read more!

RECOMMENDED