WhatsApp News: नया फीचर होगा रोल आउट.. जिसके बाद दूसरे प्लेटफॉर्म के लोगों से यहीं कर सकेंगे चैट, जानें क्या-क्या होगा खास फीचर में

मेटा का मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हॉट्सएप एक नए फीचर को रोल आउट करने की तैयारी में है. जिसके बाद आप यहां कई अन्य प्लेटफॉर्म पर लोगों से बात कर पाएंगे.

gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 07 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 6:27 AM IST

मेटा का लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp लंबे समय से एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है जिसके आने के बाद आपको अलग-अलग मैसेजिंग ऐप्स डाउनलोड करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी. यह क्रॉस-प्लेटफॉर्म मैसेजिंग की सुविधा देगा. WABetaInfo की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह सुविधा अब यूरोपीय संघ (European Union - EU) के कुछ यूज़र्स के लिए ऐप के लेटेस्ट बीटा वर्जन में टेस्ट के लिए लाइव हो गई है. यह अपडेट एक झलक देता है कि आने वाले सालों में WhatsApp अन्य ऐप्स के साथ कैसे काम करेगा.

कैसे ऑन करेंगे इस फीचर को?
यदि यह सुविधा आपके अकाउंट पर उपलब्ध है, तो इसे ऑन करना बहुत आसान है. आपको सीधा सेटिंग्स में जाना होगा. उसके बाद अकाउंट पर टैप करें. जिसके बाद थर्ड पार्टी चैट्स पर नेविगेट करें और इस फीचर को ऑन कर दें.

थर्ड-पार्टी चैट्स में क्या-क्या मिलेगा?
यह नया फीचर आपको कई तरह की सुविधाएं देगा. जैसे किसी को भी दूसरे प्लेटफॉर्म पर टेक्स्ट मैसेज, फ़ोटो, वीडियो, वॉयस नोट्स और दस्तावेज़ भेज पाएंगे. यूज़र्स के पास अपनी पसंद के अनुसार सभी मैसेज को एक साथ या अलग फ़ोल्डर में रखने का ऑप्शन होगा. कंबाइंड चुनने पर WhatsApp और अन्य ऐप्स की सभी चैट एक ही जगह दिखाई देंगी. सेपरेटिड चुनने पर थर्ड-पार्टी ऐप्स की चैट्स एक अलग फ़ोल्डर में सेव होंगी. आपको पुश नोटिफिकेशन मिलेंगे, मीडिया अपलोड क्वालिटी चुनने का विकल्प मिलेगा और थर्ड-पार्टी यूज़र्स से बात करते समय ऐप में अलर्ट भी आएंगे.

कौनसे फीचर लिए जाएंगे छीन?
हालांकि यह सुविधा चैट करने के कई विकल्प देगी, लेकिन कुछ मौजूदा WhatsApp फीचर्स इसमें सपोर्ट नहीं किए जाएंगे. स्टेटस अपडेट, डिसअपीयरिंग मैसेज, स्टिकर्स आप इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. इसके अलावा, ध्यान दें कि जिन लोगों को आपने WhatsApp पर ब्लॉक किया है, वे थर्ड-पार्टी ऐप्स का उपयोग करके आपसे संपर्क कर सकते हैं.

WhatsApp की तरह, थर्ड-पार्टी चैट्स भी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होंगी. इसका मतलब है कि WhatsApp आपके मैसेज पढ़ या एक्सेस नहीं कर सकेगा. लेकिन, थर्ड-पार्टी ऐप्स के डेटा सुरक्षा नियम और प्रक्टिस अलग हो सकते हैं. यूज़र्स के पास यह कंट्रोल करने ऑप्शन होगा कि क्या वे किसी थर्ड-पार्टी ऐप से रिक्वेस्ट होने पर तुरंत नोटिफिकेशन चाहते हैं. 

कब होगा लॉन्च?
यह फीचर पूरी तरह से वैकल्पिक होगा, यानी आप इसे कभी भी डिसेबल कर सकते हैं और आपका WhatsApp पहले की तरह ही काम करता रहेगा. WhatsApp पर थर्ड-पार्टी चैट सपोर्ट अगले साल यूरोपीय संघ में रोल आउट होने की उम्मीद है. हालांकि, दूसरे प्लेटफॉर्म्स के साथ वॉयस और वीडियो कॉल करने के लिए यूज़र्स को 2027 तक इंतजार करना होगा.

 

Read more!

RECOMMENDED