अगर आप कम समय और कम खर्च में ट्रैवल का प्लान बना रहे हैं तो ऋषिकेश से बढ़िया कोई जगह नहीं हो सकती है. ऋषिकेश में घूमने के लिए एक से बढ़कर एक बेहतरीन जगहें हैं. अगर आप दिल्ली से इस शहर में घूमने जाना चाहते हैं तो एक दिन में घूमकर लौट सकते हैं. इसके साथ ही यहां घूमने-फिरने और रहने-खाने का खर्च भी काफी कम होता है. चलिए आपको कम समय और कम खर्च में ऋषिकेश घूमने का पूरा प्लान बताते हैं.
कैसे पहुंचे ऋषिकेश?
अगर आप दिल्ली से ऋषिकेश जाना चाहते हैं तो आप ट्रेन या बस का इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आपके पास अपनी गाड़ी तो सबसे बढ़िया है. अगर आप बस से जाना चाहते हैं तो UPSRC की बस का किराया 450 रुपए देना होगा. अगर आप ट्रेन से जाना चाहता हैं तो रोजाना कई ट्रेनें चलती हैं. अगर आप स्लीपर में सफर करना चाहते हैं तो करीब 200 रुपए का टिकट है. अगर जनरल टिकट लेना चाहते हैं तो इससे भी कम किराया होगा.
कम कीमत में कहां रह सकते हैं?
ऋषिकेश में लक्ष्मण झूला काफी फेमस है. इस जगह के आसपास रहने के लिए कई सस्ते हॉस्टल हैं. इन हॉस्टल से झूला 5 मिनट की दूरी पर है. हॉस्टल में 500 रुपए में एक बेड मिलता है. इसके अलावा भी कई होटल भी मिल जाएंगे, जहां 300 रुपए में एक बेड मिल जाएगा. इन होटलों में खाने-पीने की भी अच्छी व्यवस्था होती है.
मशहूर छोटे भटूरे-
ऋषिकेश में खाने के लिए सबसे फेमस छोले भटूरे हैं. यहां छोले भटूरे की कई दुकानें हैं. इसके लिए आपको 50 रुपए तक खर्च करने पड़ेंगे और आप छोले भटूरे का स्वाद ले सकते हैं.
छोले कुलचे भी फेमस-
इसके अलावा ऋषिकेश में छोले कुलचे भी काफी फेमस हैं. छोले कुलचे का स्वाद लेने के लिए भी 50 रुपए खर्च करने पड़ेंगे.
घूमने की बेहतरीन जगहें-
ऋषिकेश में घूमने के लिए कई बेतहरीन जगहें हैं. इसमें राम झूला और लक्ष्मण झूला काफी फेमस है. इसके अलावा क्यार्की सूर्यास्त प्वाइंट, बीटल्स आश्रम, त्रिवेणी घाट गंगा आरती, कुंजापुरी सूर्योदय, वशिष्ठ गुफा, भूतनाथ मंदिर देख सकते हैं. इसके साथ ही आप रिवर राफ्टिंग का लुत्फ उठा सकते हैं.