इस ऐप से बुक करेंगे ट्रेन टिकट तो मिलेगी 3% की छूट, जानिए कब तक मिलेगा फायदा

3% की यह छूट सिर्फ रेलवन मोबाइल ऐप पर ही उपलब्ध होगी. किसी अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म या वेबसाइट से जनरल टिकट बुक करने पर यात्रियों को इस डिस्काउंट का लाभ नहीं मिलेगा.

RailOne App
जहांगीर आलम
  • समस्तीपुर,
  • 20 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 6:11 PM IST
  • डिजिटल पेमेंट पर मिलेगी सीधी छूट
  • सिर्फ रेलवन मोबाइल ऐप पर ही उपलब्ध होगी छूट

डिजिटल टिकटिंग को बढ़ावा देने के लिए रेलवे ने एक खास सुविधा शुरू की है. अब रेलवन (RailOne) मोबाइल ऐप के जरिए अनारक्षित टिकट बुक करने पर यात्रियों को 3% की छूट मिलेगी. यह सुविधा 14 जनवरी 2026 से लागू हो चुकी है और 14 जुलाई 2026 तक जारी रहेगी. रेलवे का कहना है कि इस पहल से यात्रियों को सहूलियत मिलेगी और नकद लेन-देन में कमी आएगी.

डिजिटल पेमेंट पर मिलेगी सीधी छूट
रेल प्रशासन के मुताबिक, रेलवन ऐप पर यूपीआई, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग जैसे सभी डिजिटल पेमेंट विकल्पों से अनारक्षित टिकट बुक करने पर 3% की सीधी छूट दी जाएगी. हालांकि, यह छूट आर-वॉलेट (R-Wallet) से किए गए भुगतान पर लागू नहीं होगी.

आर-वॉलेट से मिलेगा 3% कैशबैक
रेलवन ऐप के आर-वॉलेट से अनारक्षित टिकट बुक करने पर पहले से ही यात्रियों को 3% कैशबैक बोनस मिल रहा है. यानी यात्रियों को दो फायदे मिलेंगे, 

डिजिटल पेमेंट करने पर 3% की सीधी छूट

आर-वॉलेट से भुगतान करने पर 3% कैशबैक

इस तरह रेलवन ऐप के जरिए टिकट बुक करने पर यात्रियों को आर्थिक लाभ भी मिलेगा और टिकट खरीदना भी आसान होगा.

डिजिटल टिकटिंग को बढ़ावा देना है मकसद
रेलवे प्रशासन का कहना है कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य डिजिटल माध्यमों से टिकट खरीद को बढ़ावा देना और कैश ट्रांजैक्शन को कम करना है. इससे न सिर्फ यात्रियों का समय बचेगा, बल्कि रेलवे सिस्टम भी ज्यादा पारदर्शी और तेज बनेगा.

रेलवन ऐप पर मिलती हैं ये सुविधाएं
रेलवन ऐप यात्रियों को एक ही प्लेटफॉर्म पर कई सुविधाएं देता है. जैसे

  • आरक्षित, अनारक्षित और प्लेटफॉर्म टिकट की बुकिंग

  • ट्रेन की लाइव लोकेशन

  • PNR स्टेटस और कोच पोजिशन

  • खाने की बुकिंग

  • शिकायत और सुझाव दर्ज कराने की सुविधा

  • पार्सल ट्रैकिंग

लाखों यात्रियों ने किया रेलवन ऐप का इस्तेमाल
रेलवे के आंकड़ों के मुताबिक, 14 जनवरी से अब तक पूर्व मध्य रेल क्षेत्र में रेलवन मोबाइल ऐप के जरिए 2 लाख से ज्यादा यात्रियों ने टिकट बुक कर यात्रा की है. इससे रेलवे को 20 लाख रुपये से अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ है.

 

Read more!

RECOMMENDED