Indian Railways: घने कोहरे से लगातार रेल यातायात हो रहा है प्रभावित, आज भी कई ट्रेनें लेट, देखिए लिस्ट

कोहरे की वजह से ट्रेनों की रफ्तार प्रभावित होने शुरू हो गई जो नए साल में भी बदस्तूर जारी है. आज नए साल की 6 तारीख है और आज के दिन भी कोहरे की वजह से पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें कई-कई घंटे की देरी से चल रही है.

Train Late Due to Cold and fog
उदय गुप्ता
  • चंदौली,
  • 06 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 11:35 AM IST

पिछले कई सप्ताह से लगातार पड़ रहे घने कोहरे की वजह से रेल यातायात लगातार प्रभावित हो रहा है. वहीं दूसरी तरफ शीतलहर भी कहर बरपा रही है. ऐसे में ट्रेनों में सफर कर रहे रेल यात्री अपने गंतव्य तक समय से नहीं पहुंच पा रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ देर से चल रही ट्रेनों का इंतजार भी रेल यात्रियों के लिए मुश्किल का सबब बन रहा है. घने कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार को प्रभावित किया है और कोहरे के चलते दिल्ली हावड़ा रेल रूट के अंतर्गत आने वाले पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से होकर गुजरने वाली दर्जनों ट्रेनें आज मंगलवार को भी कई कई घंटे की देरी से चल रही हैं.

कोहरे की वजह से ट्रेनों की रफ्तार प्रभावित
गौरतलब है कि दिसंबर के दूसरे सप्ताह से ही घना कोहरा गिरना शुरू हो गया था और इसके साथ ही इसका सीधा असर रेल यातायात पर पड़ा. कोहरे की वजह से ट्रेनों की रफ्तार प्रभावित होने शुरू हो गई जो नए साल में भी बदस्तूर जारी है. आज नए साल की 6 तारीख है और आज के दिन भी कोहरे की वजह से पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें कई-कई घंटे की देरी से चल रही है. हम उन सभी ट्रेनों की लिस्ट आपको दे रहे हैं जो कोहरे की वजह से प्रभावित हैं और देर से चल रही हैं.

  • 12333 हावड़ा प्रयागराज विभूति एक्सप्रेस 2 घंटे लेट

  • 18611 रांची वाराणसी एक्सप्रेस 2 घंटे लेट

  • 15636 ओखा द्वारका एक्सप्रेस डेढ़ घंटे लेट

  • 13005 हावड़ा अमृतसर मेल ढाई घंटे लेट

  • 15733 फरक्का एक्सप्रेस डेढ़ घंटे लेट

  • 12818 झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस 4:30 घंटे लेट

  • 01666 रानी कमलापति स्पेशल एक्सप्रेस 9 घंटे लेट

  • 20802 नई दिल्ली इस्लामपुर मगध एक्सप्रेस 3:30 घंटे लेट

  • 19313 इंदौर पटना एक्सप्रेस 2 घंटे लेट

  • 12802 आनंद विहार पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 5 घंटे लेट

  • 12370 कुंभ एक्सप्रेस डेढ़ घंटे लेट

  • 14620 फिरोजपुर अगरतला त्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस 5 घंटे लेट

  • 13252 पटना एक्सप्रेस डेढ़ घंटे लेट

  • 15657 कामाख्या दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल 5 घंटे लेट

  •  22356 चंडीगढ़ पाटलिपुत्र एक्सप्रेस 2 घंटे लेट

  • 15658 दिल्ली कामाख्या ब्रह्मपुत्र मेल 2 घंटे लेट

  • 13010 दून एक्सप्रेस डेढ़ घंटे लेट

  • 12308 जोधपुर हावड़ा एक्सप्रेस 3 घंटे लेट

Read more!

RECOMMENDED