
Indian Railways
Indian Railways
साल बदल गया लेकिन मौसम का मिजाज नहीं बदला है. जी हां, हम बात कर रहे हैं घने कोहरे और ठंड की. बीते साल दिसंबर के दूसरे सप्ताह से जिस घने कोहरे की शुरुआत हुई थी. वह नए साल में भी बदस्तूर जारी है और इसी के साथ जारी है घने कोहरे के चलते ट्रेनों के लेट चलने का सिलसिला. राजधानी और अमृत भारत एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें भी लेट चल रही हैं.
लेट से चल रही हैं राजधानी और दुरंतो जैसी ट्रेनें-
दिल्ली हावड़ा रेल रूट के सर्वाधिक व्यस्ततम रेलवे स्टेशनों में शुमार पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से होकर गुजरने वाली सियालदह राजधानी, भुवनेश्वर राजधानी,पटना राजधानी और हावड़ा राजधानी सहित पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, मगध एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस, दुरंतो एक्सप्रेस और ब्रह्मपुत्र मेल जैसी दर्जनों ट्रेनें कई कई घंटे लेट चल रही है. ऐसे इस शीत लहर और ठंड में ट्रेनों के इंतजार में यात्रियों का हाल बेहाल हो रहा है. हमने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर ट्रेनों के इंतजार में मौजूद कुछ यात्रियों से बातचीत की.

मुश्किल में मुसाफिर-
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से गया जा रहे यात्री ने बताया कि उनकी ट्रेन 4 घंटे लेट हो गई है और ठंड और कोहरा बहुत ज्यादा है लिहाजा ट्रेन का इंतजार करने में काफी दिक्कत हो रही है. संजीत कुमार नाम की यात्री ने बताया हम नागपुर से आ रहे हैं वाराणसी उतरे हैं और वहां से दीनदयाल उपाध्याय पहुंचे हैं यहां से हमको पटना जाना है ट्रेन काफी लेट चल रही है और ठंड में काफी दिक्कत हो रही है. अरुणाचल प्रदेश के एक पर्यटक ने बताया कि अगरतला त्रिपुरा सुंदरी से हम लोगों को त्रिपुरा जाना है. हम लोगों की ट्रेन बहुत ज्यादा लेट हो गई है और लगभग 1:00 दोपहर में आएगी. चिंटू नाम के एक यात्री ने बताया कि हमें कोलकाता एक्सप्रेस से गया जाना है. हमारी ट्रेन 5 से 6 घंटे लेट चल रही है. बहुत घना कोहरा है बहुत ही ज्यादा परेशानी हो रही है. बंटी नाम के एक यात्री ने बताया कि हमको भी गया जाना है ट्रेन काफी लेट हो गई है. सुबह 6:00 से इंतजार कर रहे हैं काफी परेशानी हो रही है.

लेट चर रही हैं DDU जंक्शन से गुजरने वाली ये ट्रेनें-
ये भी पढ़ें: