होली के दौरान कंफर्म टिकट की मारामारी
होली के दौरान कंफर्म टिकट की मारामारी
भारतीय रेलवे त्यौहारी सीजन में लगातार स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करती है. ताकि अपने घरों से दूर रहकर रोजी-रोटी कमाने वाले लोग होली, दिवाली, दशहरा और छठ पूजा जैसे त्योहारों में अपने घरों तक पहुंच सकें. लेकिन तमाम स्पेशल ट्रेनों के परिचालन के बावजूद रेगुलर ट्रेनों में इन सभी त्योहारों के दौरान जबरदस्त भीड़ दिखाई देती है और कन्फर्म टिकट मिलना काफी मुश्किल साबित होता है.
होली के लिए ट्रेनें हुईं फुल
इस बार होली में भी यही हालत नजर आ रहे हैं. रंगों का त्यौहार होली इस साल 4 मार्च को पड़ने वाला है लेकिन 2 महीने पहले ही दिल्ली मुंबई और गुजरात की तरफ से चलकर यूपी बिहार आने वाली ट्रेनों में सीटें फुल हो चुकी हैं और कन्फर्म टिकट मिलना मुश्किल दिखाई दे रहा है.
अभी से बुक हुईं होली की टिकटें
इस बार होली के दौरान ट्रेनों में कंफर्म टिकट की जबरदस्त मारामारी दिखाई दे रही है. अगर हम दिल्ली से यूपी होते हुए बिहार की की तरफ आने वाली ट्रेनों की बात करें तो फरक्का एक्सप्रेस, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, मगध एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस, संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, श्रमजीवी एक्सप्रेस, नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्र मेल, दुरंतो एक्सप्रेस, सीमांचल एक्सप्रेस सहित तमाम ट्रेनों में स्लीपर क्लास के सभी टिकट बुक हो चुके हैं और इन सभी ट्रेनों में लंबी वेटिंग दिखाई दे रही है. यही हाल थर्ड और सेकंड एसी का भी है.
मुंबई से यूपी बिहार की तरफ आने वाली ट्रेनें भी फुल
अगर हम मुंबई से यूपी बिहार की तरफ आने वाली ट्रेनों की बात करें तो इन ट्रेनों में भी होली के दौरान कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल दिखाई दे रहा है. लोकमान्य तिलक पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, एलटीटी गोड्डा एक्सप्रेस, एलटीटी गुवाहाटी एक्सप्रेस, एलटीटी डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस भागलपुर एक्सप्रेस, एलटीटी राजगीर एक्सप्रेस, बांद्रा टर्मिनस पटना एक्सप्रेस, वास्कोडिगामा पटना एक्सप्रेस और एलटीटी अगरतला एक्सप्रेस सहित तमाम ट्रेनों में सभी सीटे फुल दिखाई दे रही है. यही नहीं कई ट्रेनों में तो वेटिंग टिकट भी उपलब्ध नहीं है यानी नो रूम दिखाई दे रहा है.
इसी तरह अगर हम गुजरात से यूपी बिहार आने वाली ट्रेनों की बात करें, तो अहमदाबाद सिलचर एक्सप्रेस, अजीमाबाद एक्सप्रेस, अहमदाबाद आसनसोल एक्सप्रेस, अहमदाबाद पटना एक्सप्रेस, उधना दानापुर एक्सप्रेस और सूरत भागलपुर एक्सप्रेस देसी ट्रेनों में सभी फरवरी के आखिरी सप्ताह से 4 मार्च होली तक सभी सीटे फुल है. इस रूट की भी कई ट्रेनों में वेटिंग टिकट तक उपलब्ध नहीं है.
यही हाल दिल्ली से मुंबई, लखनऊ और वाराणसी की तरफ जाने वाली ट्रेनों का भी है. इन रेल रूट पर चलने वाली तमाम ट्रेनों में स्लीपर और एसी क्लास की सभी टिकट अभी से बुक हो चुकी हैं. हालांकि इन रूट की ट्रेनों में राहत की बात यह है कि वेटिंग बहुत लंबी दिखाई नहीं दे रही है.
फिलहाल होली के दौरान यूपी बिहार की तरफ आने वाली ट्रेनों में लंबी वेटिंग दिखाई दे रही है. ऐसे में अब लोगों की नजरे रेलवे की तरफ टिक गई है कि भारतीय रेलवे कब इन रेल रूट पर होली स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा करता है.