Firozpur: छठ के लिए आज चलाई जा रही हैं 3 स्पेशल ट्रेनें, मुसाफिरों की सुविधाओं का रखा जा रहा ख्याल

छठ पूजा को लेकर फिरोजपुर डिवीजन की तरफ से रेल मुसाफिरों के लिए 11 जोड़ी स्पेशल त्योहार ट्रेनें चलाई जा रही हैं. इसमें से तीन त्योहार स्पेशल रेलगाड़ियां का संचालन आज यानी 23 अक्टूबर को किया जा रहा है.

Railway Station (Photo/PTI File)
gnttv.com
  • फिरोजपुर,
  • 23 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 1:17 PM IST

फिरोजपुर मंडल के द्वारा छठ पर्व को देखते हुए रेलयात्रियों के सुविधाजनक आवागमन हेतु नियमित निर्धारित ट्रेनों के अलावा 11 जोड़ी त्योहार स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन किया जा रहा है. जिसमें आज तीन त्योहार स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन किया जा रहा है. त्योहार स्पेशल 04656, जो लुधियाना से सुपौल, त्योहार स्पेशल 04658, लुधियाना से कटिहार और त्योहार स्पेशल 04602, फिरोजपुर छावनी से पटना के लिए संचालित किया जा रहा है. 21 अक्टूबर को फिरोजपुर मंडल से 88,892 यात्रियों ने अपने गंतव्य की ओर सफर किया.

3 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का संचालन-
आज यानी 23 अक्टूबर को तीन त्योहार स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन किया जाएगा. त्योहार स्पेशल 05006 अमृतसर से बढ़नी के लिए दोपहर 12:45 बजे, त्योहार स्पेशल 04656 जो लुधियाना से सुपौल के लिए सुबह 11:30 बजे और त्योहार स्पेशल 04660 लुधियाना से कटिहार के लिए शाम 16:50 बजे चलेगी. रेलयात्रियों से अनुरोध है कि इन त्योहार स्पेशल ट्रेनों का लाभ उठायें.

CCTV कैमरों से स्टेशन की निगरानी-
मंडल कार्यालय फिरोजपुर में स्थित वार रूम में राउंड द क्लॉक अमृतसर, जालंधर सिटी, लुधियाना एवं ढंढारी कलां रेलवे स्टेशनों पर लगे CCTV कैमरों के माध्यम से ट्रेनों एवं भीड़ नियंत्रण की मौजूदा स्थिति की निरंतर निगरानी की जा रही है. वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा निरिक्षण के दौरान स्टेशनों पर स्थित यात्री सुविधाओं का जायजा लिया जा रहा है, ताकि सभी रेल यात्रियों को सुरक्षित अपनी मंजिल तक पहुँचाया जा सके. अनारक्षित यात्रियों को सुविधापूर्वक ट्रेनों में चढ़ने हेतु आरपीएफ एवं जीआरपी की काउंसलिंग की जा रही है और साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जा रह है कि विशेषकर लुधियाना की ओर आनेवाली ट्रेनों के अनारक्षित डिब्बों के दरवाजे खुले हो. यात्रियों से अनुरोध है कि वह सयंम और धैर्य बनाये रखें. यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ियों का उचित इंतजाम है. यात्रियों से यह भी निवेदन है कि ज्वलनशील पदार्थ लेकर यात्रा न करें.

लोगों से अपील है कि वे रेलवे को लेकर सोशल मीडिया पर भ्रामक फ़ोटो या विडियो न डालें जिससे कि रेलयात्रियों से अनावश्यक भ्रम पैदा न हो. ऐसा करना राष्ट्र एवम् यात्रियों के हित में नहीं है.

(अक्षय कुमार की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें:

 

Read more!

RECOMMENDED