Railway new Guideline: यात्रियों के लिए खुशखबरी... अब 10 घंटे पहले पता चलेगा कि ट्रेन टिकट कंफर्म हुई है या नहीं?

रेलवे ने कंफर्म टिकट के चार्ट में यात्रियों के सुविधा के नया मॉडल लाया है, जिसके तहत अब यात्रियों को 10 घंटे पहले ही पता चल जाएगा कि उनका टिकट कंफर्म है कि नहीं है. जानिए कैसे होगा इसका पूरा मॉडल और कौन सी ट्रेन का कब बनेगा चार्ट.

भारतीय रेलवे
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 17 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 5:53 PM IST
  • अब ट्रेन खुलने के 10 घंटे पहले बनेगा चार्ट
  • किन ट्रेनों के लिए कब बनेगा चार्ट
  • यात्रियों को होगा फायदा

ट्रेन से यात्रा करने वालों के लिए एक राहत की खबर सामने आई है. रेलवे बोर्ड ने पहली बार ट्रेन की रिजर्वेशन चार्ट तैयार करने के समय में बदलाव किया है. इस नए फैसले का मकसद यात्रियों को पहले से ही उनके कन्फर्म या वेटिंग टिकट की स्थिति की जानकारी देना है, ताकि आखिरी समय की परेशानी से बचा जा सके. अब तक रेलवे में यह व्यवस्था थी कि ट्रेन के रवाना होने से केवल 4 घंटे पहले रिजर्वेशन चार्ट तैयार किया जाता था. इस वजह से यात्रियों को आखिरी वक्त तक इंतजार करना पड़ता था और कई बार दूर-दराज से आने वाले यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. इसी समस्या को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने यह अहम फैसला लिया है.

किन ट्रेनों के लिए कब बनेगा चार्ट
नए नियमों के तहत, जिन ट्रेनों का प्रस्थान समय सुबह 5:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक है, उनका पहला रिजर्वेशन चार्ट अब पिछले दिन रात 8:00 बजे ही तैयार कर दिया जाएगा. इससे ऐसे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी. वहीं जिन ट्रेनों का प्रस्थान समय दोपहर 2 बज के 1 मिनट से रात 11 बज कर 59 मिनट तक है, और जो ट्रेनें आधी रात 12 बजे से सुबह 5 बजे तक चलती हैं, उनके लिए रिजर्वेशन चार्ट ट्रेन चलने से 10 घंटे पहले तैयार किया जाएगा.

यात्रियों को क्या होगा फायदा
रेलवे के इस फैसले से यात्रियों को कई तरह के फायदे मिलेंगे. सबसे बड़ा फायदा यह है कि यात्री अपने सफर की योजना पहले से बना सकेंगे. अगर टिकट कन्फर्म नहीं होता है, तो वह समय रहते दूसरा विकल्प चुन सकते है. खासतौर पर जो दूर-दराज के इलाकों से स्टेशन आने वाले यात्री हैं उनके लिए यह फैसला काफी मददगार साबित होगा. रेल मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि यह फैसला यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. अधिकारियों के अनुसार चार्ट पहले तैयार होने से यात्री बिना किसी तनाव के अपनी यात्रा का आनंद ले सकेंगे.

सभी जोन को जारी हुए निर्देश
रेलवे बोर्ड ने सभी रेलवे जोन और डिविजनों को जरूरी निर्देश जारी कर दिए हैं. जल्द ही यह नियम देशभर की सभी ट्रेनों पर लागू कर दिया जाएगा. कुल मिलाकर, रेलवे का यह कदम यात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाने की दिशा में एक बड़ा सुधार माना जा रहा है. 

ये भी पढ़ें 

 

Read more!

RECOMMENDED