गुजरात घूमने का शानदार मौका! IRCTC ने सस्ते में लॉन्च किया 'खुशबू गुजरात की' हवाई पैकेज, ऐसे कर सकते हैं बुकिंग

आईआरसीटीसी का यह हवाई टूर पैकेज 6 रात और 7 दिन का है. इस पैकेज में पर्यटकों को लखनऊ से राजकोट तक हवाई यात्रा की सुविधा मिलेगी.

Somnath Temple (Photo/somnath.org)
उदय गुप्ता
  • चंदौली,
  • 12 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 11:19 AM IST
  • लखनऊ से गुजरात घूमने का शानदार मौका
  • फ्लाइट से सफर, ठहरने की 3-स्टार होटल में व्यवस्था

लखनऊ के यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. IRCTC ने गुजरात घूमने के इच्छुक लोगों के लिए खास हवाई टूर पैकेज लॉन्च किया है. इस पैकेज का नाम रखा गया है ‘खुशबू गुजरात की’. ये टूर  2 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक चलेगा. इसमें पर्यटकों को लखनऊ से राजकोट तक हवाई यात्रा की सुविधा दी जाएगी. पूरा पैकेज 6 रात और 7 दिन का होगा.

फ्लाइट से यात्रा, 3-स्टार होटलों में ठहरने की व्यवस्था
पैकेज की सबसे खास बात यह है कि इसमें लखनऊ से राजकोट आने-जाने की व्यवस्था फ्लाइट से की गई है. यानी यात्रियों को समय की बचत होगी और यात्रा आरामदायक होगी. पर्यटकों के रहने के लिए तीन सितारा होटलों में रुकने की व्यवस्था की गई है. खाने-पीने का खर्च भी पैकेज में शामिल है.

धार्मिक और पर्यटन स्थल भी घुमाए जाएंगे
इस पैकेज में गुजरात के कई प्रमुख धार्मिक और पर्यटन स्थलों को शामिल किया गया है.

  • यात्रियों को सोमनाथ, द्वारका, पोरबंदर और दीव घुमाया जाएगा.

  • द्वारका में बाला हनुमान मंदिर, द्वारकाधीश मंदिर और नागेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन होंगे.

  • पोरबंदर में महात्मा गांधी का जन्मस्थान कीर्ति मंदिर दिखाया जाएगा.

  • सोमनाथ में विश्वविख्यात सोमनाथ मंदिर का दर्शन कराया जाएगा.

  • दीव में ऐतिहासिक किला और समुद्र किनारे की खूबसूरती पर्यटकों को आकर्षित करेगी.

किराया होगा लगेगा?

  • यात्रियों के लिए किराया उनकी सीटिंग व्यवस्था पर निर्भर करेगा.

  • अकेले यात्रा करने वाले यात्री को 61,400 प्रति व्यक्ति देने होंगे.

  • दो लोगों के साथ यात्रा करने पर किराया घटकर 48,000 प्रति व्यक्ति होगा.

  • तीन लोगों के लिए यह और कम होकर 46,200 प्रति व्यक्ति पड़ेगा.

  • बच्चों के लिए भी पैकेज उपलब्ध है. बेड के साथ बच्चे का किराया 41,600 और बिना बेड 39,400 रखा गया है.

कैसे कर सकते हैं बुकिंग
इस पैकेज की बुकिंग ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर होगी. इच्छुक यात्री पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित IRCTC के कार्यालय में जाकर या फिर IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट irctctourism.com पर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं. IRCTC के अनुसार, यह पैकेज खासकर उन यात्रियों के लिए है, जो कम समय में गुजरात के धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों को घूमना चाहते हैं.

Read more!

RECOMMENDED