अगर आप नए साल में घूमने का मन बना रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए है. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने सर्दियों के पर्यटन सीज़न को और यादगार बनाने के लिए एक शानदार हवाई टूर पैकेज लॉन्च किया है. इस टूर पैकेज का नाम VIZAG–ARAKU VALLEY CALLING YOU रखा गया है, जिसके तहत पर्यटकों को आंध्र प्रदेश की खूबसूरत वादियों की सैर कराई जाएगी.
4 रात और 5 दिन का है हवाई टूर
आईआरसीटीसी का यह खास टूर पैकेज 04 रात और 05 दिन का होगा. इस हवाई यात्रा की शुरुआत 20 जनवरी 2026 से होगी. टूर के दौरान पर्यटकों को विशाखापत्तनम (विजाग), अराकू वैली और बोरा गुफाओं सहित कई प्रमुख पर्यटन स्थलों की सैर कराई जाएगी. समुद्र तट, पहाड़ और प्राकृतिक नजारों से भरपूर यह यात्रा पर्यटकों के लिए खास अनुभव लेकर आएगी.
टूर की प्रमुख विशेषताएं
इस हवाई टूर पैकेज में पर्यटकों को लखनऊ से विजाग तक आने-जाने की फ्लाइट सुविधा आईआरसीटीसी की तरफ से दी जाएगी. साथ ही ठहरने के लिए तीन सितारा होटल में कमरा और भोजन की सुविधा भी पैकेज में शामिल है.
यात्रा के दौरान पर्यटकों को म्यूजियम, आर.के. बीच, कैलाशगिरी, थोटलकोंडा बौद्ध स्थल, अराकू वैली के प्रमुख आकर्षण जैसे पद्मपुरम गार्डन, ट्राइबल म्यूज़ियम, कॉफी प्लांटेशन और गालिकोंडा व्यू पॉइंट दिखाए जाएंगे. इसके अलावा बोरा गुफाएं, सिम्हाचलम मंदिर, यर्राडा बीच और डॉल्फिन नोज लाइटहाउस का भी भ्रमण कराया जाएगा.
जानिए कितना होगा किराया
आईआरसीटीसी द्वारा इस टूर पैकेज के लिए अलग-अलग श्रेणियों में किराया निर्धारित किया गया है.
सिंगल ऑक्यूपेंसी (एक व्यक्ति): 42,900 प्रति व्यक्ति
डबल ऑक्यूपेंसी (दो व्यक्ति): 37,500 प्रति व्यक्ति
ट्रिपल ऑक्यूपेंसी (तीन व्यक्ति): 35,200 प्रति व्यक्ति
ऐसे करें बुकिंग
आईआरसीटीसी उत्तरी क्षेत्र के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस टूर पैकेज की बुकिंग पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर की जाएगी. इच्छुक पर्यटक आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय कार्यालय, पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ में संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा www.irctctourism.com वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन बुकिंग भी की जा सकती है. जानकारी और बुकिंग के लिए पर्यटक इन नंबरों पर भी संपर्क कर सकते हैं: 9236391909, 9236367954, 9236391911