ऑनलाइन रिजर्वेशन के नियमों में बदलाव, ओपनिंग डे पर सिर्फ आधार-वेरिफाइड IRCTC अकाउंट से ही मिलेगा कंफर्म टिकट

ओपनिंग डे पर ऑनलाइन बुकिंग के लिए आधार लिंक जरूरी होगा, लेकिन PRS काउंटर पर टिकट पहले की तरह मिलते रहेंगे.

Online Ticket Booking
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 30 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 12:24 PM IST

रेलवे ने फर्जी टिकट बुकिंग और दलालों की गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए बड़ा कदम उठाया है. अब एडवांस रिजर्वेशन पीरियड (ARP) के ओपनिंग डे पर ऑनलाइन जनरल रिजर्व टिकट बुक करने के लिए IRCTC अकाउंट का आधार से वेरिफाइड होना जरूरी होगा. यह व्यवस्था चरणबद्ध तरीके से लागू की जाएगी और जनवरी 2026 तक पूरे दिन के लिए अनिवार्य कर दी जाएगी.

इस फैसले का मकसद टिकटों की कालाबाजारी रोकना और असली यात्रियों को सही समय पर टिकट उपलब्ध कराना है. शुरुआती घंटों में टिकट तेजी से खत्म होने की सबसे बड़ी वजह फर्जी अकाउंट और ऑटोमेटेड बुकिंग मानी जाती रही है.

फेजवाइज लागू होगा नया नियम
29 दिसंबर 2025 से: ARP के ओपनिंग डे पर सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक सिर्फ आधार-ऑथेंटिकेटेड यूजर ही ऑनलाइन टिकट बुक कर पाएंगे.

5 जनवरी 2026 से: यह समय बढ़ाकर सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक कर दिया जाएगा.

12 जनवरी 2026 से: ओपनिंग डे पर पूरे दिन (सुबह 8 बजे से रात 12 बजे तक) सिर्फ आधार-वेरिफाइड अकाउंट से ही ऑनलाइन बुकिंग संभव होगी.

रेलवे ने साफ किया है कि यह नियम केवल ऑनलाइन बुकिंग पर लागू होगा. PRS काउंटर से टिकट लेने की प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

फर्जी अकाउंट पर बड़ी कार्रवाई
अब तक करीब 3 करोड़ फर्जी IRCTC अकाउंट बंद किए जा चुके हैं, जबकि 3 करोड़ अन्य अकाउंट जांच के दायरे में हैं. वेरिफिकेशन ड्राइव पूरी होने के बाद यह आंकड़ा लगभग 6 करोड़ तक पहुंच सकता है. आधार आधारित ऑथेंटिकेशन से यूजर की पहचान पुख्ता होती है इससे फर्जीवाड़े पर लगाम लगाई जा सकती है.

यात्रियों को क्या करना चाहिए
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे समय रहते अपने IRCTC अकाउंट को आधार से लिंक करा लें, ताकि जनवरी 2026 से लागू होने वाले नियमों के कारण किसी तरह की परेशानी न हो.

क्या बिना आधार लिंक किए IRCTC से टिकट नहीं मिलेगा?
जवाब:
ओपनिंग डे पर ऑनलाइन बुकिंग के लिए आधार लिंक जरूरी होगा, लेकिन PRS काउंटर पर टिकट पहले की तरह मिलते रहेंगे.

यह नियम तत्काल टिकट पर भी लागू होगा?
फिलहाल यह नियम जनरल रिजर्व टिकट की ओपनिंग डे बुकिंग के लिए है, तत्काल टिकट को लेकर अलग निर्देश हो सकते हैं.

आधार वेरिफिकेशन कैसे करें?
IRCTC की वेबसाइट या ऐप पर लॉग-इन करके Aadhaar KYC विकल्प से वेरिफिकेशन किया जा सकता है.

इसका फायदा किसे होगा?
इससे असली यात्रियों को टिकट मिलने की संभावना बढ़ेगी और दलालों व फर्जी बुकिंग पर रोक लगेगी.

Read more!

RECOMMENDED