Winter Special Train: असम, नॉर्थ बिहार और यूपी जाने वाले यात्रियों को मिलेगी कंफर्म टिकट, डिब्रूगढ़-लखनऊ के बीच रेलवे चला रहा स्पेशल ट्रेन

रेल यात्रियों के लिए गुड न्यूज है, यात्रियों की भीड़ को देखते हुए डिब्रूगढ़ से लखनऊ जाने के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. इससे असम नॉर्थ बिहार और यूपी के रेल यात्रियों को लाभ मिलेगा.

Special Train
जहांगीर आलम
  • समस्तीपुर,
  • 19 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 9:00 AM IST
  • कटिहार- बरौनी-समस्तीपुर-हाजीपुर-गोरखपुर के रास्ते चलेगी डिब्रूगढ़ लखनऊ स्पेशल ट्रेन
  • रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का किया ऐलान

रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने डिब्रूगढ़ से लखनऊ के बीच एक स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान है. इस स्पेशल ट्रेन के परिचालन से असम, नॉर्थ बिहार और उत्तर प्रदेश के यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा. खासतौर पर सर्दी की छुट्टियों में लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को इससे बड़ी सहूलियत मिलेगी.

19 से 23 दिसंबर तक चलेगी ये ट्रेन
रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए न्यू तिनसुकिया-गुवाहाटी-कामाख्या-कटिहार-बरौनी-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-गोरखपुर के रास्ते डिब्रूगढ़ और लखनऊ के बीच गाड़ी संख्या 05905/05906 डिब्रूगढ़-लखनऊ-डिब्रूगढ़ स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा. यह स्पेशल ट्रेन डिब्रूगढ़ से 19 दिसंबर 2025 को और लखनऊ से 23 दिसंबर 2025 को एक-एक फेरे के लिए चलाई जाएगी.

लगाए जाएंगे स्लीपर के कुल 14 कोच
रेलवे के अनुसार, इस स्पेशल ट्रेन में स्लीपर के कुल 14 कोच लगाए जाएंगे, जिससे बड़ी संख्या में यात्रियों को कन्फर्म बर्थ मिलने की उम्मीद है. लंबी दूरी के यात्रियों के लिए यह ट्रेन बेहद उपयोगी साबित होगी.  रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे समय रहते टिकट बुक कराएं और यात्रा से पहले ट्रेन से जुड़ी जानकारी की पुष्टि कर लें.

डिब्रूगढ़-लखनऊ स्पेशल का क्या है टाइमिंग
गाड़ी संख्या 05905 डिब्रूगढ़-लखनऊ स्पेशल ट्रेन 19 दिसंबर 2025 को डिब्रूगढ़ से दोपहर 14.00 बजे प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन न्यू तिनसुकिया, गुवाहाटी, कामाख्या और अलीपुरद्वार के रास्ते चलते हुए 20 दिसंबर को 18.30 बजे कटिहार पहुंचेगी. इसके बाद ट्रेन 19.30 बजे नवगछिया, 20.50 बजे खगड़िया, 21.24 बजे बेगूसराय और 21.45 बजे बरौनी जंक्शन पहुंचेगी. रात 23.25 बजे समस्तीपुर पहुंचने के बाद 21 दिसंबर को 00.45 बजे मुजफ्फरपुर, 01.50 बजे हाजीपुर, 04.35 बजे छपरा, 05.40 बजे सीवान, 09.10 बजे गोरखपुर, 12.30 बजे गोंडा और 14.20 बजे बाराबंकी में ठहराव के बाद यह ट्रेन 16.30 बजे लखनऊ पहुंचेगी.

वापसी में गाड़ी संख्या 05906 लखनऊ-डिब्रूगढ़ स्पेशल 23 दिसंबर 2025 को लखनऊ से रात 23.30 बजे प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन 24 दिसंबर को 08.10 बजे सीवान, 09.30 बजे छपरा, 11.30 बजे हाजीपुर, 12.40 बजे मुजफ्फरपुर, 13.45 बजे समस्तीपुर, 15.25 बजे बरौनी जंक्शन, 15.55 बजे बेगूसराय, 16.45 बजे खगड़िया, 18.20 बजे नवगछिया और 20.40 बजे कटिहार में रुकते हुए 26 दिसंबर 2025 को सुबह 05.30 बजे डिब्रूगढ़ पहुंचेगी.

Read more!

RECOMMENDED