स्पीड बोट पर डांस करने लगा 11 साल का ये बच्चा... Aura Farming का चेहरा बना, दुनियाभर में वायरल

इंडोनेशिया के रैयान अर्कान दीखा का ये वीडियो अब दुनियाभर में चर्चा में है. जिस आत्मविश्वास और संतुलन के साथ वह बोट रेस ‘पचू जलूर’ के दौरान डांस करता नजर आ रहा है, उससे लाखों लोग हैरान हैं.

Indonesian Boy Goes Viral
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 16 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 12:56 PM IST
  • दुनियाभर में वायरल हुआ ये बच्चा
  • पारंपरिक नाव रेस में नाचे रैयान के मूव्स ने जीता दिल

इंडोनेशिया के एक 11 साल के बच्चे रैयान अर्कान दीखा का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. वीडियो में वो बोट रेस के दौरान नाव की नोक पर खड़े होकर बेधड़क डांस करता नजर आता है. उसके डांस मूव्स इतने शानदार हैं कि दुनियाभर में लोगों ने उसे Aura Farming का नया चेहरा मान लिया है.

क्या होती है Aura Farming?
आम भाषा में ‘Aura’ यानी किसी व्यक्ति की मौजूदगी या वाइब से आने वाली स्पेशन एनर्जी. Aura Farming का मतलब होता है बिना कोशिश किए कूल और करिश्माई लगना. रैयान के डांस में यही खूबी लोगों को दिखी.

कौन है यह बच्चा और क्यों चर्चा में है?
रैयान का जन्म 28 दिसंबर 2014 को इंडोनेशिया के रियाउ प्रांत के कुआंतान सिंगिंगी में हुआ. वह फिलहाल 5वीं कक्षा में पढ़ता है. उसके पिता और चाचा 'पचू जलूर' नाव रेस के अनुभवी खिलाड़ी हैं. डांसिंग वीडियो वायरल होने के बाद से रैयान चर्चा में है.

क्या है पचू जलूर?

  • यह इंडोनेशिया की पारंपरिक बोट रेस प्रतियोगिता है.

  • इसमें लंबी और पतली नावें दौड़ाई जाती हैं और हर नाव में कई पैडलर्स होते हैं.

  • नाव के अगले सिरे पर खड़ा होकर कोई व्यक्ति तालियों और ड्रम की लय पर नाचता है.

रैयान ने यह डांस कब और कैसे सीखा?

  • रैयान 9 साल की उम्र से नाव पर डांस कर रहा है.

  • उसके पिता और चाचा दोनों ‘पचू जलूर’ रेस में हिस्सा लेते हैं.

  • रैयान ने कोई औपचारिक डांस ट्रेनिंग नहीं ली, वह अपने अनुभव से सीखता गया.

  • रैयान ने BBC को बताया कि डांस के स्टेप्स उसने खुद बनाए और यह डांस स्पॉन्टेनियस था.

 

डांस वायरल होने के बाद क्या बदला?
इंस्टाग्राम पर रैयान के 21,000 से ज्यादा फॉलोअर्स हो गए हैं. अमेरिकी फुटबॉल खिलाड़ी ट्रैविस केल्सी और F1 ड्राइवर एलेक्स एल्बोन ने भी उसके स्टेप्स करते हुए वीडियो शेयर किया है. रैयान को रियाउ प्रांत के गवर्नर ने ‘सांस्कृतिक राजदूत’ बनाया गया है.

क्या इसमें खतरा भी होता है?
रैयान की मां को शुरुआत में डर था कि कहीं वह गिर न जाए या पैडल से चोट न लगे लेकिन रैयान अच्छा तैराक है और वहां रेस्क्यू टीम भी मौजूद रहती है. रैयान का सपना है कि वह बड़ा होकर पुलिस अफसर बने.

Read more!

RECOMMENDED