Starbase City: क्या है स्टारबेस सिटी, जिसको बसाने के लिए एलन मस्क को मिली इजाजत

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क के सपनों के शहर स्टारबेस सिटी को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंजूरी दे दी है. ये सिटी साइंस फिक्शन जैसी है. भविष्य को ध्यान में रखकर इस शहर को डिजाइन किया गया है. इस शहर में सिर्फ स्पेसएक्स के कर्मचारी रहेंगे. इस शहर का पूरा कंट्रोल स्पेसएक्स के हाथ में होगा.

Elon Musk
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 05 मई 2025,
  • अपडेटेड 1:04 PM IST

उद्योगपति एलन मस्क के सपनों के शहर स्टारबेस सिटी को मंजूरी मिल गई है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने करीबी मस्क के प्रोजेक्ट को रविवार को इजाजत दे दी. मस्क का ये शहर टेक्सस में है. इस शहर की कल्पना पूरी तरह से साइंस फिक्शन जैसी है. इसमें सिटी में स्पेसएक्स के कर्मचारी रहेंगे. दूसरे लोगों को इस शहर में रहने की इजाजत नहीं होगी. चलिए आपको बताते हैं कि एलन मस्क के इस खास प्रोजेक्ट के बारे में.

स्टारबेस सिटी क्या है-
यह शहर अमेरिका के टेक्सस में स्पेसएक्स की लॉन्च साइट के बन रहा है. इसका एरिया 4 वर्ग किलोमीटर है. इस शहर को स्पेस एक्सप्लोरेशन सिटी का नाम दिया गया है. हालांकि इसके कुछ हिस्सों का निर्माण पहले हो चुका है. लेकिन अब इसे राष्ट्रपति ट्रंप ने मंजूरी दे दी है तो इसका विकास तेज होगा. यह शहर बाकी शहरों में अलग होगा. इसको भविष्य को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है.

क्या है इस शहर की खासियत-
एलन मस्क के इस शहर की कल्पना साइंस फिक्शन जैसी है. ये शहर मंगल पर मानव बस्ती की कल्पना से प्रेरित है. यह शहर स्पेस यात्रा के मिशन पर आधारित है. इस शहर में इमारत, सड़क और सारी व्यवस्थाएं अलग तरह की हैं. इस शहर में स्पेस मिशन से जुड़े लोग होंगे. इसमें वे लोग रहेंगे, जो स्पेश मिशनों पर काम कर रहे होंगे. अगर स्पेसएक्स के लॉन्च साइट से कोई रॉकेट लॉन्च होगा तो यहां रहने वाले लोग इसे अपने घरों से देख पाएंगे.

इस शहर में कौन रहेगा-
इस शहर में स्पेसएक्स के कर्मचारी रहेंगे. उनके अलावा दूसरों को यहां रहने की इजाजत नहीं होगी. यह बाकी शहरों की तरह ओपन सिटी नहीं है. यह अमेरिका के सबसे बड़े प्राइवेट कंपनी टाउन में से एक है. इस शहर को भविष्य को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है. इस शहर के घरों को भविष्य को ध्यान में रखकर बनाया जाएगा. इस शहर पूरी तरह से सौर ऊर्जा पर निर्भर होगा. इसमें टेस्ला सोलर रूफ और पावरवॉल लगाए जाएंगे. यह शहर स्पेसएक्स के कंट्रोल में होगा.

ये भी पढ़ें:

 

Read more!

RECOMMENDED