कुछ के लिए साइकल चलाना केवल हेल्थ को सुधारने का जरिया हो सकता है, तो वहीं कुछ के लिए एक फिटनेस का एक मंत्र. पर होशायपुर के बलराज सिंह चौहान के लिए यह उनका एक जुनून है. एक ऐसा जुनून जिसके बल पर उन्होंने एक इवेंट को अपने नाम कर लिया.
सेंट्रल टाउन के इंटरनेशल साइक्लिस्ट बलराज सिंह चौहान ने साइक्लिंग के क्षेत्र में अनोखी उपलब्धि प्राप्त की है. उन्होंने लंदन एडिनबर्ग में आयोजित एक इवेंट में भाग लिया, जहां उन्होंने पूरे 6 दिन साइकिल चलाकर 1540 किलोमीटर का सफर तय किया.
कौन हैं बलराज सिंह चौहान?
होशियारपुर म्युनिसीपल कॉरपोरेशन के स्वच्छ भारत अभियान के ब्रांड अंबेसेडर बलराज सिंह चौहान हैं. वह एक अंतर्राष्ट्रीय साइक्लिस्ट भी हैं. वह अपनी साइकिल पर 1.5 लाख किलोमीटर का सफर तय कर एक कीर्तिमान अपने नाम कर चुके हैं. साथ ही वह रोजाना करीब 70-100 किलोमीटर साइकल चलाते हैं. जिसका मकसद होता है प्लास्टिक-फ्री क्लीन इंडिया, ब्लड डोनेशन, पर्यावरण की रक्षा और पोधरोपण.
चौहान बताते हैं कि उन्होंने अपनी साइकिल का सफर 2014 में शुरू किया. उस समय उनके पास एक साधारण साइकल हुआ करती थी. साथ ही उन्होंने 2016 से साइकल पर अपनी गतिविधियों को रिकॉर्ड कर स्ट्रवा ऐप पर अपलोड करना शुरू किया. वह बताते हैं कि घुटने में परेशानी के कारण डॉक्टर ने चलने से भी मना कर दिया था. जिस दौरान वह डिप्रेशन का शिकार हो गए. लेकिन उन्होंने अपने इच्छाशक्ति के बल पर खुद को डिप्रेशन के बाहर निकाला और दोबारा साइक्लिंग शुरू कर दी.
क्या कहते हैं बलराज सिंह चौहान?
बलराज सिंह चौहान पंजाब के पहले साइक्लिस्ट जिन्होंने लंदन-एडिनबर्ग-लंदन के बीच का 1540 किलोमीटर का सफर साइकिल पर तय किया है. बलराज सिंह चौहान कहते हैं कि साइकलिंग के क्षेत्र में लंदन-एडिनबर्ग-लंदन की तुलना अकसर ओलंपिक से की जाती है. वह लंदन-एडिनबर्ग-लंदन जैसी लंबी दूरी की राइड्स को ऑडैक्स भी बताते हैं.
पहले भी बनाया रिकॉर्ड
साइक्लिस्ट बलराज सिंह चौहान 2022 में भी एक इवेंट में भाग ले चुके हैं. जहां उन्होंने 125 घंटे से कम साइकिल चलाकर इवेंट को पूरा कर रिकॉर्ड बनाया. अब वह अगले साल पेरिस में होने वाले साइक्लिंग में ऑलंपिक का दर्जा हासिल कर पीबीपी इवेंट में भाग लेंगे.