
5 सितंबर से 11 सितंबर 2022 तक का सप्ताह धनु राशि वालों को सोच-समझकर फैसले लेने का है. पैसों को लेकर जातकों को सावधानी बरतने की जरूरत है. हालांकि किसी पुराने निवेश से फायदा होने के योग हैं. पारिवारिक जीवन के लिए ये हफ्ता बहुत ही अच्छा है. इस हफ्ते पूरे परिवार का ध्यान आपके ऊपर ही होगा. कार्यक्षेत्र में बातचीत के दौरान शब्दों को चयन पर ध्यान देना होगा. नहीं तो इसका नुकसान हो सकता है. छात्रों के लिए ये हफ्ता बहुत अनुकूल है. हालांकि सेहत को लेकर थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है.
सेहत को लेकर सतर्क रहने की जरूरत-
धनु राशि वालों के लिए ये हफ्ता सेहत के लिए लिहाज से सावधान रहने वाला है. इस हफ्ते जातकों को खान-पान में सुधार करने की जरूरत है. अगर ऐसा नहीं करते हैं तो आप कई बीमारियों से पीड़ित हो सकते हैं. जिससे दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि परिवार के लोगों का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.
पारिवारिक जीवन बेहतर रहेगा-
इस हफ्ते धनु राशि के जातकों के परिवार में खुशहाली रहेगी. परिवार के सदस्य आप से खुश रहेंगे. इस हफ्ते सबका ध्यान आप पर रहेगा. कोई खुशखबरी मिल सकती है. खाने-पीने की चीजों की बहुतायत होगी. जिसमें से आपको चुनाव करने में परेशानी हो सकती है.
करियर के लिए बेहतर होगा सप्ताह-
धनु राशि के जातकों के लिए ये हफ्ता करियर के लिहाज से काफी अच्छा होगा. करियर में लाभ के योग हैं. नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन मिल सकता है. जबकि व्यापारियों को फायदा हो सकता है. हालांकि कार्यक्षेत्र में दूसरों से बात करते वक्त शब्दों का चयन सोच-समझकर करने की जरूरत है. इस हफ्ते किसी से कोई ऐसी बात ना कहें, जिससे आपकी छवि को नुकसान हो.
छात्रों को मिल सकता है शुभ समाचार-
छात्रों के लिए ये हफ्ता बहुत ही अच्छा है. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों शुभ समाचार मिल सकता है. अगर छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त करने की सोच रहे हैं तो ये सप्ताह बेहतर परिणाम लेकर आएगा. इस दौरान आपको सफलता मिल सकती है.
आर्थिक मोर्चे पर संभलना होगा-
धनु राशि के जातकों को इस हफ्ते आर्थिक मोर्चे पर संभलकर रहना होगा. पैसों के मामले में हर कदम सोच-समझकर लेना होगा. अगर ऐसा नहीं करते हैं तो नुकसान हो सकता है. हालांकि अगर आपको किसी पुराने निवेश से धन का लाभ हो सकता है. लेकिन दूसरों की गैर-जरूरी मांगों को पूरा करने की कोशिश ना करें. अगर ऐसा करेंगे तो आपको नुकसान होगा. इसके साथ ही भविष्य में दिक्कतों का भी सामना करना पड़ सकता है.
इस हफ्ते का उपाय-
धनु राशि के जातकों को अधिक लाभ के लिए कुछ उपाय करने होंगे. इस हफ्ते गुरुवार को व्रत रखना होगा, जिससे फायदा हो सकता है. इसके अलावा गरीबों को भोजना कराना और जानवरों की सेवा करने से भी लाभ हो सकता है.
ये भी पढ़ें: