
कर्क राशि के जातकों की सेहत इस सप्ताह थोड़ी खराब रह सकती है और खराब सेहत के चलते कोई बड़ा मौका आपके हाथ से निकल सकता है. इस समय घर-परिवार में किसी बात पर वाद-विवाद हो सकता है. आपको ध्यान ये रखना है कि बात ज्यादा ना बिगड़े. कारोबार से जुड़े लोगों के लिए ये सप्ताह थोड़ी मुश्किलें लेकर आएगा और उन्हें कामयाबी पाने के लिए ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी. पैसे से जुड़ा कोई भी फैसला अच्छी तरह सोच समझकर लें. इस समय जहां तक हो सके तो कहीं कोई निवेश करने से बचें. किसी भी तरह का कोई जोखिम लेने के लिए ये उचित समय नहीं है. वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं. अपने जीवनसाथी के साथ तालमेल बनाकर चलें.
इस सप्ताह आप अपनी बुरी आदतों को सुधारने का प्रयास करेंगे. इस दौरान आपको यह समझ आएगा कि दूसरों के सामने अपनी क्षमता से अधिक खर्च करना एक मूर्खतापूर्ण निर्णय है. इसे स्वीकार करें और ऐसे काम करने से बचें, तभी आप अपने भविष्य के लिए पर्याप्त बचत कर पाएंगे. इस सप्ताह पारिवारिक मोर्चे पर कुछ छोटी-मोटी परेशानियां आती रहेंगी. ऐसे में पारिवारिक शांति बनाए रखने के लिए आपको संतुलन बनाने की जरूरत होगी. इस दौरान परिजनों से कुछ भी कहते समय अपने शब्दों का चयन बहुत ही सोच समझकर करें. इस सप्ताह ग्रहों की स्थिति इस बात की ओर इशारा कर रही है कि इस दौरान आपके भाई-बहनों, दोस्तों, रिश्तेदारों और सहकर्मियों के साथ आपके संबंधों में कुछ संघर्ष की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. जिसके प्रभाव से आपके मन में नकारात्मकता आएगी, जिससे आप अपने करियर को लेकर कोई भी योजना बनाने में असफल रहेंगे.
उपायः
अगर आप चाहते हैं कि आपका ये सप्ताह अच्छा भला बीते तो प्रतिदिन भगवान शिव की साधना करें और शनिवार के दिन किसी जरूरतमंद व्यक्ति को काले चने दान करें. इसके अलावा सोमवार के दिन मां दुर्गा के लिए हवन-यज्ञ करें.