
वृषभ राशि की बात करें तो जनवरी महीने के शुरू में आपको खुद पर काबू करने की बेहद जरूरत है. इस महीना आपको सकारात्मक व नकारात्मक दोनों तरह के परिणाम देखने को मिलेंगे. आप किसी भी तरह की जल्दबाजी से बचें और अपनी प्रतिक्रिया किसी को देते वक्त अपनी भाषा का विशेष ध्यान रखें क्योंकि कई बार छोटी-छोटी बातें रिश्तों को नुकसान पहुंचाती हैं. जो जातक घूमने-फिरने के शौकीन हैं, उन्हें अपने व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन के बीच संतुलन बनाए रखने की आवश्यक्ता होगी क्योंकि आत्मसंतुष्टि के लिए आप कुछ ऐसा कर सकते हैं, जिससे आपके संबंध प्रभावित हो सकते हैं. जनवरी के मध्य में आपको राहत मिलेगी. नौकरी के मामले में भी सकारात्मक माहौल बना रहेगा और आपमें एक नई ऊर्जा प्रवेश करेगी जो आपको सफलता के क्षेत्र में काफी आगे पहुंचाएगी.
कार्यक्षेत्र में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है
जनवरी मासिक राशिफल 2023 के अनुसार, छठे भाव में केतु स्थित है. ऐसे में नौकरी कर रहे जातकों को अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे. वहीं जो जातक अध्यात्म, कानून या रहस्य विज्ञान क्षेत्र में हैं, उनके लिए भी यह समय काफी अनुकूल रहेगा. इस महीने 10वें भाव में शनि और शुक्र की स्थिति के चलते वरिष्ठों के साथ संबंध में आपको कुछ उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं. जिसके कारण कुछ विषम परिस्थितियां पैदा हो सकती हैं. ऐसे में आपको संयम बरतने की जरूरत होगी. आपको सलाह दी जाती है कि 10वें भाव में शनि की स्थिति के कारण कोशिश करें कि आपको वर्क फ्रॉम होम मिल जाए.
अच्छी योजना बनाकर व्यवसाय में करें निवेश
जो जातक व्यवसाय के क्षेत्र में हैं, उन्हें अपने व्यवसाय के क्षेत्र में एक अच्छी योजना बनाकर उसमें निवेश करना चाहिए. साथ ही आप किसी विशेषज्ञ की भी सलाह ले सकते हैं, जो आपको अच्छा मार्गदर्शन देगा. कुल मिलाकर देखा जाए तो मंगल के पहले भाव में होने के चलते वृषभ राशि के जातकों को नौकरी और व्यापार दोनों ही क्षेत्र में अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे. मीन राशि में 12वें भाव में बृहस्पति स्थित होने के कारण आपको क्षमता प्रबल होगी, जिसकी मदद से आप अपने सभी लक्ष्य पाने में सक्षम होंगे.
आर्थिक स्थिति बेहतर होगी
धन के मामले में वृषभ राशि के जातक अपने मार्ग में सकारात्मक परिणाम की उम्मीद कर सकते हैं क्योंकि आपको सट्टा बाजारों जैसे कि शेयर मार्केट, स्टॉक मार्केट आदि के माध्यम से लाभ हो सकता है. आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी. इस महीने धन का प्रवाह अच्छा रहेगा. आप किसी नई संपत्ति में भी निवेश कर सकते हैं, जो भविष्य में लाभकारी साबित होगी. महीने के मध्य में शनि के 10वें भाव में होने के चलते आपको पैतृक संपत्ति से लाभ प्राप्त होने की संभावना अधिक है. कुल मिलाकर यह महीना आपकी आय में वृद्धि कर सकता है. जो जातक पदोन्नति या वेतन वृद्धि का इंतजार कर रहे हैं, उनको भी इस साल अच्छी खबर मिलने की संभावना है और जो भी खबर मिलेगी वह आपके पक्ष में ही होगी.
धन की बचत कर सकेंगे
इस महीने आप निवेश के माध्यम से भी लाभ कमाने की योजना बना सकते हैं. व्यवसाय जगत के जातकों को अच्छे परिणाम मिलने की संभावना नजर आ रही है. अगर आपको व्यवसाय में पहले नुकसान हुआ है या इस वजह से आपको कर्ज लेना पड़ा है तो इस महीने अच्छा लाभ कमा कर अपने नुकसान की भरपाई कर सकेंगे. यदि आप बहुत अच्छी योजना बनाते हैं तो आप धन की बचत करने में भी सक्षम होंगे.
स्वास्थ्य के प्रति रहें सतर्क
स्वास्थ्य के मामले में वृषभ राशि वाले जातकों का यह महीना थोड़ा चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है. आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहने की जरूरत है. लापरवाही की वजह से बीमारी आपको घेर सकती है. आपको सलाह दी जाती है कि अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें, खासकर जब मौसम में बदलाव हो रहा हो. ज्यादा से ज्यादा तरल पदार्थ का सेवन करें. स्वस्थ आहार लें और व्यायाम व मेडिटेशन अपने डेली रूटीन में जरूर शामिल करें. महीने के मध्य में स्वास्थ्य से जुड़े सभी उतार-चढ़ाव समाप्त होंगे, लेकिन फिर भी सावधानी बरतने की जरूरत होगी. जितना हो सके तनाव की स्थिति से बचने का प्रयास करें क्योंकि काम का दबाव बढ़ सकता है. जो जातक पहले से ही किसी बीमारी से ग्रसित हैं, उन्हें अपना विशेष ध्यान रखने का सुझाव दिया जाता है.
प्रेम व वैवाहिक जीवन
इस महीने आपका प्रेम और वैवाहिक जीवन औसत रूप से फलदायी रहने वाला है. महीने की शुरुआत में शुक्र के नौवें भाव में स्थित होने से आपको प्रेम की कमी महसूस हो सकती है, जिसके कारण प्रेम जीवन में उथल-पुथल मची रहने की आशंका है.
महीने के दूसरे भाग में शुक्र 10वें भाव में गोचर करेगा, जिससे आपसी संबंध बेहतर होंगे और प्यार में बिगड़े रिश्ते भी सुधरेंगे, जिससे आपको खुशी महसूस होगी और आप एक रोमांटिक और सुखद समय का आनंद लेंगे. पुराने मुद्दे कुरेदने की बजाए वैवाहिक जीवन को प्यार से संभालें. जो भी गलतफहमी हो, उसे आपसी समझ और बातचीत से खत्म करें. पांचवें भाव में गुरु की दृष्टि पड़ रही है. ऐसे में अगर आप अपने परिवार को आगे बढ़ाने की सोच रहे हैं तो यह समय अच्छा है.
पारिवारिक जीवन
पारिवारिक जीवन की दृष्टिकोण से यह महीना आपके लिए औसत रहेगा क्योंकि शनि की दृष्टि पारिवारिक मामलों पर होगी. आपको बढ़ते हुए खर्च का सामना करना पड़ सकता है. जिसका असर पारिवारिक माहौल पर भी पड़ेगा. आपको बढ़ते खर्च की वजह से पैसे उधार लेने की आवश्यकता हो सकती है. हालांकि कोई भी बड़ा निवेश करने के लिए आप को दो बार सोचने की सलाह दी जाती है. इस अवधि के दौरान जातक को अपने बच्चों पर भी विशेष ध्यान देने की जरूरत है क्योंकि इस अवधि के दौरान उन्हें आपकी आवश्यकता होगी.
अध्यात्म की ओर रहेगा झुकाव
चौथे भाव के स्वामी आठवें भाव में स्थित होंगे जिसकी वजह से आप सुख और खुशी में कमी महसूस कर सकते हैं. वहीं जनवरी के महीने में आपको अपने जीवन में माता-पिता के समर्थन की कमी महसूस होगी. हालांकि आपका झुकाव अध्यात्म की ओर अधिक रहेगा और आप इसके बारे में ज्यादा ज्ञान अर्जित करने का प्रयास करेंगे. दूसरे भाव पर सूर्य की दृष्टि परिवार के सदस्यों के बीच वाद-विवाद पैदा कर सकती है.परिवार के सदस्यों के बीच असहमति व तनावपूर्ण की स्थिति बन सकती है. ऐसे में आपको समझदारी के साथ रिश्ते निभाने की जरूरत होगी.
उपाय
करियर के लिए नीलम रत्न पहनें. ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं. व्यापार के लिए दक्षिण दिशा फायदेमंद है. अपने कार्यस्थल पर क्रिस्टल की कोई भी चीज रखें. प्रेम व विवाह के लिए मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करें. लव बर्ड्स को अपने बेडरूम में रखें. शिक्षा में अच्छा करने के लिए हरे रंग के पेन का जरूर इस्तेमाल करें. पढ़ाई के लिए बैठने से पहले काजू जरूर खाएं. स्वास्थ्य ठीक रखने के लिए शुक्रवार के दिन जरूरतमंद लोगों को भोजन बांटे. भोजन करते समय पूर्व दिशा में बैठें.