scorecardresearch

साल 2026 के जनवरी में बन रहे हैं ये 5 दुर्लभ राजयोग, जानें क्या होगा?

साल 2026 के जनवरी महीने में 5 दुर्लभ महासंयोग बन रहा है. इसमें मालव्य राजयोग, बुधादित्य राजयोग, आदित्य मंगल योग, शुक्रादित्य राजयोग और गजकेसरी राजयोग बन रहे हैं. इससे जातकों के जीवन में धन, करियर और कारोबार में सफलता मिलेगी.

Rajyoga 2026 Rajyoga 2026

2026 सूर्य का साल है और नए साल में सूर्य किसकी किस्मत चमकाएंगे. किसका राज बनाएंगे. साल 2026 में ग्रहों की चाल क्या कह रही है. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक नए साल के जनवरी में कई दुर्लभ संयोग बन रहे हैं. कौन-कौन से महासंयोग बन रहे हैं. चलिए आपको बताते हैं कि इन महासंयोग के बारे में.

मालव्य राजयोग-
साल 2026 में जनवरी में मालव्य राजयोग बन रहा है. जब शुक्र ग्रह अपनी उच्च राशि मीन में प्रवेश करेंगे. यह संयोग शुक्र ग्रह से बनता है. जब शुक्र अपनी स्वराशि वृषभ, तुला या उच्च राशि मीन में प्रवेश करते हैं. इस राजयोग से धन, सुख, ऐश्वर्य और कला में सफलता मिलती है. इससे जातक धनवान होते हैं. लग्जरी लाइफ मिलती है. जातकों को सभी सुख-सविधाएं और आनंद मिलता है.

बुधादित्य राजयोग-
साल 2026 में बुधादित्य राजयोग बन रहा है. इस राजयोग ज्योतिष में तब बनता है, जब जन्म कुंडली में सूर्य और बुध ग्रह एक साथ एक ही राशि में आते हैं. इस योग से जातक तार्किक और रचनात्मक होता है. इससे शिक्षा और करियर में सफलता मिलती है. इससे जीवन में धन लाभ, आर्थिक स्थिरता आती है.

शुक्रादित्य राजयोग-
शुक्रादित्य राजयोग वैदिक ज्योतिष का एक शुभ योग है. साल 2026 में एक जनवरी के आसपास शुक्रादित्य राजयोग बन रहा है. यह जनवरी के मध्य तक चलेगा. यह राजयोग तब बनता है, जब सूर्य और शुक्र ग्रह एक ही राशि में युति करते हैं. इस राजयोग से जातक के जीवन में धन, वैभव, मान-सम्मान और सुख-सुविधाएं मिलती है. 

आदित्य मंगल योग-
यह राजयोग तब बनता है, जब सूर्य और मंगल ग्रह एक ही राशि में आते हैं. यह एक शक्तिशाली ज्योतिषीय योग है. इससे साहस, आत्मविश्वास और धन का लाभ मिलता है. जातक को करियर में मान-सम्मान मिलता है. कारोबार में बढ़ोतरी होती है. आर्थिक लाभ होता है.

गजकेसरी राजयोग-
साल 2026 में 2 जनवरी को मिथुन राशि में गुरु और चंद्रमा की युति से गजकेसरी राजयोग बनेगा. इस योग से तीन राशियों के लिए विशेष फलदायी होगा. वृषभ राशि, मिथुन राशि और तुला राशि के लिए अत्यंत शुभ है. इन राशियों के जातकों को जीवन में सुख-शांति और धन का लाभ होगा.

ये भी पढ़ें: