scorecardresearch

Leo Weekly Horoscope 22 to 28 December 2025: कन्या राशि वालों के लिए ये हफ्ता होने वाला है खास... सिंगल पार्टनर को हां बोलने से पहले एक बार जरूर सोचें

कुल मिलाकर, 22 से 28 दिसंबर का यह सप्ताह Virgo राशि वालों के लिए आत्मनिरीक्षण, संतुलन और समझदारी का है. बाहरी शोर से दूर रहकर आप सही दिशा खुद तय कर पाएंगे.

Virgo Weekly Horoscope Virgo Weekly Horoscope
हाइलाइट्स
  • हफ्ता होने वाला है खास

  • सोच समझ कर करें पार्टनर का चुनाव

  • कम बोलें और ज्यादा समझने की है जरूरत

यह सप्ताह कन्या राशि के जातकों के लिए अनुभवों से भरा रहने वाला है. वहीं इस हफ्ते उन्हें खुद को समझने और चीजों को नए नजरिए से देखने की जरूरत है. इस हफ्ते के दौरान आप केवल बाहरी कामों में नहीं, बल्कि अंदरूनी संतुलन पर भी ध्यान रखें. छोटी-छोटी बातें जिसको अब तक नजरंदाज करते रहे हैं, इस हफ्ते साफ दिखेंगी और यही आगे की दिशा भी तय करेंगी.

करियर 
इस सप्ताह करियर में बहुत तेज बदलाव नहीं दिखेंगे, लेकिन स्थिरता और भरोसा जरूर बनेगा. ऑफिस में आपके काम करने के तरीके पर सीनियर्स की नजर रहेगी. भले ही तारीफ तुरंत न मिले, लेकिन आपकी मेहनत नोट की जाएगी.
जो लोग फ्रीलांस, रिसर्च या क्रिएटिव फील्ड में हैं, उनके लिए यह सप्ताह सोच और प्लानिंग का है, न कि जल्दबाजी का. साथ ही जो स्टूडेंटस हैं वह धैर्य बना कर रखें, उनके मेहनत का फल मिलने वाला है.

धन और खर्च
पैसों के मामले में यह सप्ताह आपको व्यवस्थित रहने का सबक देगा. अचानक कोई जरूरी खर्च सामने आ सकता है, लेकिन आपकी सेविंग आपको संभाल लेगी.
नया निवेश करने से पहले कागजात और शर्तें अच्छे से पढ़ें. किसी दोस्त या रिश्तेदार को उधार देने से पहले सोच लें वरना फंस सकते हैं.

कम बोलें, ज्यादा समझें
इस हफ्ते रिश्तों में आपके शब्दों से ज्यादा आपका व्यवहार अहम रहेगा. पार्टनर को आपकी जरूरत महसूस होगी, भले ही वह सीधे न कहें. साथ बैठकर शांत बातचीत करने से गलतफहमियां दूर होंगी और रिश्ते में मजबूती आएगी.
परिवार में किसी बुजुर्ग की सलाह आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है. वहीं सिंगल जातकों के लिए यह सप्ताह सोचने और समझने का है. अगर किसी से बात हो रही है तो जल्दबाजी में हां न कहें, खास करके लड़के थोड़ा सोच-समझ कर पार्टनर का चयन करें.

स्वास्थ्य और मानसिक स्थिति
शरीर इस सप्ताह आपको कुछ छोटे संकेत दे सकता है, जैसे नींद पूरी न होना, सिर भारी रहना या पाचन से जुड़ी परेशानी. इन्हें हल्के में न लें. हल्का खाना, समय पर सोना और स्क्रीन टाइम कम करना आपको बेहतर महसूस कराएगा. मानसिक शांति के लिए अकेले टहलना या संगीत सुनना अच्छा रहेगा. बाकी इस पूरे हफ्ते आपका हेल्थ अच्छा रहने वाला है. 

ध्यान देने वाली बातें 

  • हर समस्या का हल तुरंत नहीं होता
  • खुद पर जरूरत से ज्यादा दबाव न डालें
  • शांति से लिया गया फैसला ज्यादा सही होता है
     

ये भी पढ़ें