scorecardresearch

Atal Pension Yojana Rules Changed: अटल पेंशन योजना के नियम में सरकार ने किया बड़ा बदलाव, इस स्कीम से जुड़ने से पहले यहां जान लें सबकुछ, आगे नहीं होगी कोई परेशानी 

APY New Rules: सरकार ने अटल पेंशन योजना के नियम में बड़ा बदलाव किया है. यदि आप भी इस स्कीम से जुड़ना चाह रहे हैं तो नए नियम की आपको पूरी जानकारी होनी चाहिए. अब अटल पेंशन योजना में निवेश करने वाले लोगों को नया रजिस्‍ट्रेशन फॉर्म भरना होगा. फीस स्‍ट्रक्‍चर में भी बदलाव किया गया है.

APY New Rules APY New Rules

सरकार ने अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) यानी एपीवाई (APY) में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को और आसान और सुरक्षित बनाने के लिए कुछ नए नियम लागू किए हैं. इस संबंध में डाक विभाग ने एक ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है. इसमें बताया गया है कि 1 अक्टूबर 2025 से अटल पेंशन योजना के लिए पुराने फॉर्म स्वीकार नहीं किए जा रहे हैं.

नए पंजीकरण यानी रजिस्ट्रेशन के लिए अब सिर्फ नया संशोधित फॉर्म ही मान्य होगा. यह कदम पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) के दिशा-निर्देशों के अनुसार उठाया गया है. नोटिफिकेशन में जानकारी दी गई है कि यह बदलाव पेंशन से जुड़ी सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए लिया गया है. 1 अक्‍टूबर 2025 से NPS, UPS और APY में नए चार्ज भी लागू हो गए हैं. 

डाकघरों और बैंक शाखाओं को निर्देश
डाक विभाग ने देश भर के सभी डाकघरों को निर्देश दिए हैं कि वे केवल नए संशोधित APY फॉर्म का उपयोग करें और जनता को इसके बारे में जागरूक करें. साथ ही सभी डाकघरों में इस बदलाव की जानकारी नोटिस बोर्ड पर भी लगाई जाएगी ताकि हर कोई इस नए नियम से अवगत हो सके.

नए फॉर्म में क्या है खास
अपडेट APY रजिस्ट्रेशन फॉर्म में सबसे बड़ा बदलाव एक अनिवार्य FATCA/CRS (विदेशी कराधान से संबंधित) घोषणा पत्र है, जो विदेशी नागरिकता या टैक्सपेयर्स की पहचान करने में मदद करता है. यह रजिस्ट्रेशन APY नॉमिनेशन प्रॉसेस को इंटरनेशनल टैक्स अनुपालन मानदंडों के अनुरूप बनाता है और यह तय करता है कि केवल भारतीय नागरिक ही पोस्ट ऑफिस के माध्यम से APY अकाउंट खोल सकें. सरकार के इस बदलाव के पीछे भारतीय नागरिकों को एपीवाई का लाभ पहुंचाना हैं. केवल डाकघर के माध्यम से ही नए APY खाते खोले जा सकेंगे क्योंकि ये खाते डाक बचत खातों से जुड़े होते हैं. 

क्या है अटल पेंशन योजना
अटल पेंशन योजना भारत सरकार की एक ऐसी सामाजिक सुरक्षा योजना है, जो खास तौर पर देश के असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए बनाई गई है. ऐसे कर्मचारी जिन्हें पेंशन की योजना नहीं मिलती, व्यापारी, गिग वर्कर इस योजना का लाभ लेकर पेंशन पा सकते है. इस योजना में 18 से 40 वर्ष के बीच कोई भी भारतीय नागरिक शामिल हो सकता है. इस योजना के तहत सदस्य 60 वर्ष की आयु पूरी होने पर मासिक पेंशन पाने का अधिकार रखते हैं, जो न्यूनतम 1000 रुपए से लेकर 5000 रुपए तक हो सकती है. पेंशन की रकम सदस्य द्वारा नियमित योगदान पर निर्भर करती है. इसका मकसद गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को बुढ़ापे में आर्थिक सुरक्षा देना है.

रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी योग्यताएं
1. अटल पेंशन योजना में शामिल होने के लिए आवेदक की उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. 
2. आवेदक के पास बैंक या डाकघर में बचत खाता होना जरूरी है. 
3. आवेदनकर्ता टैक्सपेयर नहीं होना चाहिए. 
4. रजिस्ट्रेशन के समय आधार कार्ड और मोबाइल नंबर देना अनिवार्य है.

कैसे करें रजिस्ट्रेशन 
1. अटल पेंशन योजना के लिए आप ऑनलाइन, ऐप या बैंक में जाकर भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
2. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए नेशनल पेंशन सिस्टम की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
3. इसके बाद आपको अटल पेंशन योजना के लिए रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा.
4. जो जानकारी भरने के लिए कही गई है जैसे आधार नंबर, बैंक डिटेल, व्यक्तिगत जानकारी, सभी भरें और सबमिट कर दें.
5. ऐप के लिए आपको अटल पेंशन योजना (APY) ऐप फोन पर इंस्टॉल करना होगा और वहां जाकर आवेदन करना होगा. 
6. आप बैंक और डाकघर में जाकर भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इस योजना से आपका आधार आपके बैंक के केवाईसी से जुड़ सकता है.